Patanjali Ayurveda : Ankylosing Spondylitis मरीजों पर आयुर्वेदिक उपचार के प्रभाव को को समझने के लिए हरिद्वार गई थी caas india की टीम
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Patanjali Ayurveda से 2 वर्ष तक इलाज के बाद क्या हुआ AS मरीज का हाल- दो वर्ष पहले caas india foundation ने Ankylosing Spondylitis Patients के समूह के साथ हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) में जाकर उपचार की प्रक्रिया शुरू की थी। जिसका उद्देश्य Ankylosing Spondylitis मरीजों पर आयुर्वेदिक उपचार के प्रभाव को जानना था। हमारे पेशेंट समूह में शुरूआती स्टेज से लेकर एडवांस स्टेज तक के मरीज मौजूद थे। ज्यादातर मरीजों के शरीर पर AS का प्रभाव स्पष्ट था। इनमें से अधिकतर मरीज जोडों में दर्द और स्टिफनेस की समस्या के साथ पतंजलि आयुर्वेद पहुंचे थे।
हमारे मरीजों के समूह में से एक रत्नेश सिंह को पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के माध्यम से उपचार लेते हुए करीब दो वर्ष होने जा रहे हैं। इस विडियो में रत्नेश यह बता रहे हैं कि इन दो वर्ष के दौरान आयुर्वेदिक उपचार के कैसे परिणाम रहे। क्या उन्हें पतंजलि आयुर्वेद के उपचार से लाभ हुआ? या फिर उनकी हालात में कोई सुधार ही नहीं हुआ?
Also Read : Diabetes Treatment : लौंग (Clove) हो सकता है डायबिटीज में फायदेमंद
यहां बता दें कि रत्नेश सिंह दिल्ली के निवासी हैं और पिछले करीब 10 वर्षों से Ankylosing Spondylitis का सामना कर रहे हैं। इस समय वह AS के मिड स्टेज से गुजर रहे हैं। उनकी मूवमेंट को देखकर आसानी से AS होने का अनुमान लगाया जा सकता है। पेशे से रत्नेश बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर में ऑपरेशनल मैनेजर हैं। फिल्ड वर्क उनके जॉब का एक प्रमुख पार्ट है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि AS जैसी बीमारी का सामना करते हुए आखिर वह इस तरह की जॉब कैसे कर रहे हैं? हालांकि, रत्नेश ने अपने इस विडियो में ऐसे सभी सवालों का जवाब दिया है।
पतंजलि आयुर्वेद से उपचार लेते हुए जब एक वर्ष बीता था, तब भी रत्नेश ने अपने अनुभव को साझा करने के लिए विडियो जारी किया था। यह विडियो caas india के यू-ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इसके अलावा जब caas india की टीम पतंजलि आयुर्वेद हरिद्वार पहुंची थी, उस यात्रा और वहां की उपचार प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए भी एक विडियो पोस्ट किया गया था।
यह विडियो भी caas india के यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। आगे हमारी टीम के अन्य सदस्यों का भी अनुभव एक-एक कर शेयर किया जाएगा। खास बात यह है कि caas india के यू-ट्यूब चैनल पर AS से संबंधित कई ऐसे विडियो उपलब्ध हैं, जिससे शुरूआती और एडवांस स्टेज का सामना कर रहे AS मरीजों के लिहाज से काफी उपयोगी साबित होगा। caas india foundation और उसकी गतिविधियों को विस्तार से जानने के लिए आप org.caasindia.in पर विजिट कर सकते हैं।
[table “9” not found /][table “5” not found /]