मोदी सरकार के 8 वर्षों के शासन काल में देश में स्वास्थ व्यवस्था की स्थिति कैसी है। अपने शासन काल के दौरान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस तरह के बदलाव किए और किन लक्ष्यों को हासिल किया, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि “जन-जन का स्वस्थ जीवन न्यू इंडिया का दृढ़ संकल्प है। आयुष्मान भारत से लेकर जन औषधि केंद्र तक और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर मुफ्त टीकाकरण तक देश ने जो राह तय की है, वो आज पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनी है।
The coming years will belong to those who have invested in healthcare.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2022
I am proud of the work our government has done to strengthen the healthcare sector in India. #8YearsOfHealthyIndia https://t.co/ECDGsx7QIK
उन्होंने कहा कि “आने वाले वर्ष उन लोगों के होंगे जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा में निवेश किया है। हमारी सरकार ने भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए जो काम किया है, उस पर मुझे गर्व है।
इसे भी पढें : नवजात शिशुओं में पीलिया जांच अब मोबाल ऐप से संभव
प्रधानमंत्री ने कहा कि “स्वास्थ्य देखभाल हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है। पिछले 8 साल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, हर भारतीय के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने और इस क्षेत्र के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के बारे में रहे हैं।
Read : Breaking News | Latest News | Health News | Health News in Hindi | Autoimmune Diseases |