वेब कहानियां

पीएनबी स्थापना दिवस : रक्तदान शिविर में 35 यूनिट ब्लड किया एकत्र 

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लोगों ने लिया लाभ 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल : पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank)  के 129 वे स्थापना दिवस समारोह के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 35 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वतन्त्रता सेनानी लाला लाजपत राय को पुष्प माला अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के साथ केक काट कर किया गया। इस दौरान रक्त दान शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य महाप्रबंधक समीर बाजपेई ने सभी साथियों को बधाई दी।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की उपलब्धियों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगी के सारे व्यक्तिगत सुखों का त्याग करके हुए अपना सारा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि हमें भी ऐसे महान लोगों से सीख लेते हुए अपनी जिंदगी में कुछ ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे कि लोग हमें वर्षों तक याद रखें। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक वर्षों से ग्राहकों की सेवा में पूरे समर्पन से जुटा हुआ है। यह सब संस्थान के कर्मचारियों की ईमानदारी और तत्परता से ही संभव हो पाया है।
PNB Foundation Day
PNB Foundation Day
 संस्थान के विशेष स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली के सर्किल हेड निलेश कुमार ने भी सभी साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर आ​र्थिक रूप से लाचार और जरूरतमंद लोगों की सहायता का संकल्प लेना एक अच्छे कदम की शुरूआत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तरी दिल्ली के डिप्टी सर्किल हेड पी सुनील ने कहा कि ऐसे आयोजनों को लगातार आयोजित करते रहने की जरूरत है।
PNB Foundation Day
PNB Foundation Day
उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी कार्य और उसकी उपलब्धि किसी एक के अकेले का नहीं होता, जब तक हम किसी कार्य को मिलजुल कर पूरा करने का प्रण नहीं करेंगे तब तक वह कार्य सफल ढंग से कभी पूर्ण नहीं हो सकता। स्थापना दिवस समारोह में  मुख्य प्रबंधक अंजना कुमारी, प्रबंधक रजा कुरैशी, अधिकारी प्रीति यादव, एलडीएम मनोज कुमार और अनिल कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language.  Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *