बुजुर्ग के हौसले से संबंधित यह Positive Videos से ले रहे हैं लोग प्रेरणा
नई दिल्ली। Positive Videos : बुढ़ापा जीवन का चुनौतिपूर्ण चरण है। बुढापे में इंसान के पास जीवन का महत्वपूर्ण अनुभव होता है लेकिन शारीरिक परिस्थितियों के आगे कई बार लोग लाचार हो जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं कि जीवन के अंतिम चरण तक जीवन के संघर्ष का पूरे आत्मविश्वास से सामना करते हैं। बुढापा अगर कहीं लाचार करता है तो आपके भाग्यशाली होने की निशानी भी है, क्योंकि लंबी उम्र तक जीने का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता है।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं तारीफ
सोशल मीडिया पर इन दिनों के वीडियो (104 year old woman stand video) वायरल हो रहा है। 104 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला के जज्बे की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग अपने-अपने तरीके से कमेंट कर बुजुर्ग महिला का हौसला भी बढा रहे हैं। वीडियो देखकर हर कोई दंग है और महिला की चारो तरफ तारीफ हो रही है।
बेड रिडेन बुजुर्ग महिला हुई पैरों पर खडी
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो (Positive Videos) में एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman Stand on Feet Viral Video) दिख रही हैं। वीडियो कैप्शन में यह जानकारी दी गई है कि महिला की उम्र 104 साल है। बीते कई हफ्तों शारीरिक समस्या की वजह से वह बेड रिडेन हो गई थी। परिवार के लोगों ने उन्हें फिर से उठकर अपने पैरों पर चलने की उम्मीद छोड दी दी लेकिन कुछ हफ्तों की फिजियोथेरापी के बाद वह हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी। इस मामले में लोग उसने फिजियोथेरापिस्ट की भी तारीफ कर रहे हैं, जिन्होंने हार नहीं मानी। फिजियो ने आखिरकार महिला को अपने पैरों पर खडा कर ही दिया।
वायरल वीडियो देखें
इस वायरल वीडियो में आप यह देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग महिला को उनका फिजियोथेरेपिस्ट बार-बार पैरों पर खडा करने की कोशिश कर रहा है। बावजूद इसके महिला पूरी तरह से अपने पैरों पर खडी होने में असमर्थ साबित हो रही है। फिजियोथेरापिस्ट बार-बार महिला को सहारा देकर उठाने की कोशिश करता है। बाद में उसकी मेहनत रंग लाती है और जो महिला अपने पैरों पर खुद से खडी होने में असमर्थ हो रही थी, आखिरकार कुछ हफ्तों के बाद वह जोर लगाकर खुद ही अपने पैरों पर खडी हो गई। यह देखकर फिजियोथेरापिस्ट खुश हो जाता है और वह ताली बजाने लगता है।
Also Read : Amazing Facts : अचानक किसी को छूने से क्यों लगते हैं झटके
34 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
बुजुर्ग महिला की सकारात्मकता से भरी हुई इस वीडियो को 34 लाख से अधिक लोगों ने देखा और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है। एक ने फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका की सराहना की है। वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे लोगों को मोटिवेट करने की जरूरत होती है। एक व्यूअर ने कहा है कि बुजुर्ग लोगों के साथ काम करने वाले ऐसे लोग बेहद खास होते हैं।
[table “9” not found /][table “5” not found /]