Corona Nasal Vaccine : जनवरी के आखिरी तक उपयोग के लिए उपलब्ध होगी वैक्सीन
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : कोरोना की नेजल वैक्सीन की कीमत (Corona nasal vaccine) तय कर दी गई है। यह दुनिया की पहली वैक्सीन है, जिसे नाक के जरिए दिया जाएगा। इस इंट्रोनेजल वैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है। इसका नाम iNCOVACC रखा गया है।
कितनी होगी कीमत
सरकारी सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना की नेजल वैक्सीन iNCOVACC (Corona nasal vaccine iNCOVACC) को अभी निजी अस्पताल में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके एक डोज की कीमत 800 रूपए निर्धारित की गई है। वहीं इसपर 5 प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान करना होगा। बताया गया है कि निजी अस्पतालों को प्रति डोज 150 रूपए एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज भी लगाने की इजाजत दी गई है। सभी शुल्कों को जोडने के बाद वैक्सीन की एक डोज के लिए करीब 1000 रूपए का भुगतान करना होगा।
पहले और दूसरे डोज के तौर पर भी लगवा सकेंगे वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक नेजल वैक्सीन निजी अस्पतालों में जनवरी के आखिरी महीने से उलब्ध होगी। इस वैक्सीन की तकनीक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी (Washington University) के पास है। इसे बूस्टर डोज और प्राथमिक वैक्सीन के तौर पर मंजूरी दी गई है। इसे पहले और दूसरे डोज के तौर पर भी लगवाया जा सकेगा। जिन लोगोें ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज ले ली है, उन्हें नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जाएगा। वैक्सीन अभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
Also Read : कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान है ओलोंग चाय
यहां बता दें कि विशेषज्ञ विश्व के इस पहले नेजल वैक्सीन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस वैक्सीन के काम करने का तरीका अलग है। यह वैक्सीन सीधे नाक में मौजूद म्यूकोसा में इम्यून रेसपॉन्स पैदा करता है। दावा किया जा रहा है कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण की संभावनाओं और इसके प्रसार को कम करेगा। वहीं यह वायरस को शरीर में प्रवेश करने से भी रोकेगा। इस वैक्सीन को इंजेक्ट नहीं किया जाएगा बल्कि इसे नाक में ड्रॉप के जरिए डाला जाएगा। वैक्सीन के तीनों ट्रायल में यह कोरोना संक्रमण के खिलाफ असरदार और सुरक्षित पाया गया है।
Corona Nasal Vaccine : कोरोना की नेजल वैक्सीन के लिए तय हुई कीमत
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |