गलत तरह से जूते पहनने की वजह से हो सकती है ऑर्थराइटिस सहित कई समस्याएं
नई दिल्ली। Research on Shoes : क्या आप भी जूते खरीदते समय केवल ब्रांड और डिजाइन पर ही ध्यान देते हैं। क्या आप भी जूतों को खरीदते हुए अपने पैरों के आराम पर ध्यान नहीं देते। तो जरा सतर्क हो जाएं क्योंकि गलत तरीके से जूते पहनने से ऑर्थराइटिस सहित कई अन्य बीमारियां भी हो सकती है। यह हैरान करने वाली जानकारी काशी विश्वविद्यालय में किए गए एक शोध के दौरान सामने आए हैं।
बीएचयू के फिजिकल एडुकेशन विभाग में किए गए इस शोध (Research on Shoes) में पता चला है कि असामान्य जूतों की वजह से 23 प्रतिशत खिलाडी समय से पहले अनफिट हो जाते हैं। यह शोध बीएचयू के कला संकाय के डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के छात्र सौरभ मिश्रा ने किया है। सौरभ के मुताबिक उन्होंने अपने शोध के दौरान यह पता किया कि लोग जूतों का चुनाव किस आधार पर करते हैं और लोगों के पैरों के दर्द में जूतों के चुनाव की क्या भूमिका है।
उन्होंने इस विषय पर सर्वे आयोजित किया। इस सर्वे में 1500 खिलाडियों को शामिल किया गया, जिनकी उम्र 15 से 25 साल तक थी। यह सर्वे प्रश्नों के आधार पर किए गए। सौरभ के मुताबिक सर्वे में यह बात सामने आई है कि शरीर के संतुलन और पैरों के आर्क के मुताबिक जूतों का चयन नहीं करने की वजह से पैरों में समस्याएं शुरू हो जाती है और यह आगे चलकर पैरों के विकास में बाधा बनती है। इसकी वजह से आर्थराइटिस, घुटनों में समस्या नॉकनिक, फ्लैट फिट और बोलैग उभरने लगता है। इस वजह से 23 प्रतिशत युवा खिलाडी समय से पहे ही अनफिट हो जाते हैं।
स्पोर्टस शूज पर किया पहली बार रिसर्च| Research on Shoes
सौरभ के मुताबिक ज्यादातर लोग जूतों का चयन सेल और ब्रांड के आधार पर करते हैं। उन्होंने यह रिसर्च 2019-2020 में मास्टर्स के डिजर्टेशन में शुरू की थी। वह अभी पीएचडी कर रहे हैं। सौरभ के मुताबिक स्पोर्ट्स शूज पर की गई यह पहली रिसर्च है। सौरभ के मुताबिक अक्सर यह देखा जाता है कि पैरेंट्स बच्चों को बडे जूते दिलाते हैं, ताकि उन्हें जल्दी-जल्दी जूते न खरीदना पडे लेकिन ऐसा करने से बच्चों के पैरों का विकास प्रभावित होता है और आगे चलकर उन्हें कई तरह की समस्याएं भी हो सकती है।
Also Read : Milk Benefits : ब्लड शुगर के मरीजों के लिए इस जानवर का दूध है ‘अमृत’
विदेशों में अलग है जूते खरीदने का पैमाना
सौरभ के मुताबिक चैन्न्ई में सेंट्रल लेदर इंस्टीट्यूट सीएसआईआर की लैब में इंडियन फुटवियर साइजिंग पर स्टडी (Research on Shoes) कर रही है। उन्होंने कहा कि इस स्टडी में भी स्पोर्टस शूज को शामिल किया जाए। विदेशों में जूते बेचने वाली कंपनियां पैरों के आधार पर जूते तैयार करती है। भारत में ऐसा नहीं होता है। हालांकि, पैरों के आधार पर जूते तैयार करना थोडा महंगा पडता है लेकिन ऐसा करके कई तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है।
फुट माफोलॉजी के तहत किया जा रहा है रिसर्च
इस रिसर्च कार्य में फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्रोफेसर बीसी कापरी सौरभ मिश्रा के गाइड हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के रिसर्च (Research on Shoes) फुट माफोलॉजी के तहत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कोई खिलाडी या आम इंसान इस बात पर विशेष ध्यान देते हैं कि जूते सुंदर और सस्ते होने चाहिए लेकिन जूते खरीदते वक्त बारीकी से उसे देखना चाहिए।
Also Read : United States में वयस्कों के लिए बड़ा जोखिम साबित हो रहा है CKM Syndrome
जूते अपने शरीर के वजन के आधार पर खरीदने चाहिए। आप जिस जूते को खरीद रहे हैं, उसे आप कितनी देर तक पहन सकते हैं, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। प्रोफेसर कापरी के मुताबिक लोग जब घर पहुंचते हैं, तो सबसे पहले जूते उतारते हैं और खुद को रिलैक्स करते हैं। जबकि, जूते आराम के लिए होते हैं और इसके साथ कंफर्टेबल होना जरूरी है। यही कारण है कि सुंदरता और ब्रांड के बजाए आरामदायक जूते खरीदने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
[table “9” not found /][table “5” not found /]