वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं का होगा उपचार
Rml Hospital : दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) एक लाइलाज समस्या बन गई है। इसका प्रभाव अब लोगों की सेहत पर भी दिखना शुरू हो गया है। वायु गुणवत्ता के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की वजह से लोगों को सांस से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए इसकी विशेषज्ञता वाले उपचार केंद्रों की अब जरूरत महसूस होने लगी है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में देश की पहली वायु प्रदूषण क्लिनिक की शुरूआत की गई है। यहां वायु प्रदूषण से होने वाली समस्याओं के उपचार के लिए एक ही छत के नीचे विशेष इंतजाम किए गए हैं।
प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी Air Pollution Clinic
प्रदूषण के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए स्थापित की गई देश की पहली क्लिनिक को शुरूआती तौर पर प्रत्येक सोमवार को संचालित किया जाएगा। क्लिनिक का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। क्लिनिक को आरएमल अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर एक से 5 में संचालित किया जाएगा।
Also Read : Lady Harding Hospital : नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध कराने की पहल होगी मजबूत
वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों में 30 प्रतिशत की वृद्धि
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में श्वसन चिकित्सा विभाग के डॉ. देश दीपक के मुताबिक , “पिछले आठ से दस वर्षों से सर्दी के मौसम में यह पाया जा रहा है कि वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों में 30 प्रतिशत तक की बढोत्तरी हुई है। सबसे चिंता की बात यह है कि वायु प्रदूषण की वजह से कर्ई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित लोगों को यह पता ही नहीं होता कि उनकी समस्या के पीछे वायु प्रदूषण जिम्मेदार है।
Also Read : Dry Fruits for Kids : ठंड में बच्चों को रखना है स्वस्थ तो ये 5 ड्राई फ्रूट्स जरूर खिलाए
इन बीमारियों के उपचार के लिए मरीजों को अस्पताल के विभिन्न स्वास्थ्य विभागों में भटकना पडता है। डॉ. देश दीपक के मुताबिक, मरीजों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए वायु प्रदूषण क्लिनिक में एक छत के नीचे ही सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाऐगी। जिनमें नेत्र विज्ञान, ओटोलरींगोलॉजी (ईएनटी), त्वचाविज्ञान, पैथोलॉजी और श्वसन चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। इस क्लिनिक की सुविधाओं को आगे चलकर और अधिक विस्तार दिया जाएगा।
Also Read : Parkinson : लाइलाज नहीं रहेगा पार्किंसन, कुंमाऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने ढूढ लिया है इलाज
आसान होगा Rml Hospital की वायु प्रदूषण क्लिनिक में उपचार कराना
वायु प्रदूषण क्लिनिक की सबसे बडी विशेषता यह होगी कि इसके लिए मरीज को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पडेगी। इसके अलावा इस क्लिनिक के जरिए वायु प्रदूषण और इससे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरुक करने की पहल भी की जाएगी। लोगों को वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के तरीके भी बताए जाएंगे।