प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर होगी RML Hospital में नई सुविधा की शुरूआत
नई दिल्ली। First transgender OPD service in Bharat : राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) में 17 सितंबर को एक एतिहासिक शुरूआत की जा रही है। यहां देश की पहली विशेष ट्रांसजेंडर ओपीडी सर्विस शुरू होगी। जिससे ट्रांसजेंडर समुदाय के स्वास्थ्य और उपचार की कडी मजबूत होगी। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र से उनके लिए यह बडा उपहार साबित होगा। आरएमएल अस्पताल की ओपीडी बिल्डिंग में ट्रांसजेंडर ओपीडी का उद्घाटन रविवार सुबह दस बजे किया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
ओपीडी में मिलेगी इस तरह की सुविधाएं :
अस्पताल के निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला के मुताबिक, आरएमएल अस्पताल में शुरू होने वाली ट्रांसजेंडर ओपीडी सर्विस में उपचार की कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। खासबात यह है कि इस ओपीडी में पंजीकरण की अलग से सुविधा बहाल की जाएगी। इस ओपीडी में ट्रांसजेंडरों को हॉरमोन विश्लेषण सहित अंत:स्राविकी (एंडोक्राइलोलॉजी) से संबंधित उपचार मिलेगा। वहीं हॉरमोन से संबंधित सभी तरह के उपचार निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
Also Read : Mental Health Treatment के मामले में तनावग्रस्त है हमारा हेल्थ सिस्टम
ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेषतौर से स्थापित की गई ओपीडी सुविधा के तहत क्लिनिको-साइक्लोजिकल एसेसमेंट के साथ ही मनोरोग उपचार से संबंधित सुविधाएं मिलेंगी। ट्रांसजेंडरों के लिए यहां प्लास्टिक सर्जरी की भी सुविधा दी गई है। वहीं, त्वचा रोग से संबंधित उपचार की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस विशेष ओपीडी सर्विस के तहत मूत्र रोग और बाल रोग से संबंधित उपचार को भी शामिल किया गया है। इस ओपीडी में आने वाले ट्रांसजेंडरों के लिए सभी तरह के रक्त परीक्षणों की भी सुविधा दी गई है।
यहां ट्रांसजेंडरों के लिए विशेषतौर से शौचालय भी व्यवस्थित किया गया है। ट्रांसजेंडरों के लिए यह विशेष ओपीडी सर्विस राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 2 से 4 बजे तक संचालित किया जाएगा।
[table “9” not found /][table “5” not found /]