ब्रेन में सूजन और ब्लीडिंग की थी समस्या
Sadhguru Health Delhi News : आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev, Founder of Isha Foundation Coimbatore) की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ब्रेन सर्जरी की गई। पिछले कुछ दिनों से वे सिर दर्द से पीड़ित थे। 17 मार्च को उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital, Delhi) में भर्ती कराया गया। ब्रेन सर्जरी (brain surgery) के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने सर्जरी के बाद खुद को ठीक बताया है।
दिल्ली पहुंचने के बाद हुआ सिर में असहनीय दर्द
जानकारी के मुताबिक सद्गुरु जग्गी वासुदेव को पिछले चार हफ्तों से सिरदर्द की समस्या थी। पीडा के बाद भी उन्होंने अपने कार्यक्रम और गतिविधियों को जारी रखा। 8 मार्च 2024 को उन्होंने पूरी रात महाशिवरात्री समारोह का आयोजन भी किया। जब 15 मार्च 2024 की दोपहर को वह दिल्ली पहुंचे तो उनका सिरदर्द असहनीय हो गया। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में लाया गया। यहां वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनित सूरी की सलाह पर शाम 4:30 बजे उनका एमआरआई स्कैन किया गया। जिसमें मस्तिष्क में सूजन और ब्लीडिंग की जानकारी सामने आई।
बांए पैर में आ गई थी कमजोरी
MRI कराने के बाद यह खुलासा (Sadhguru Health) हुआ कि पिछले 3-4 हफ्तों से उन्हें लगातार ब्लीडिंग हो रही है। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई। हालांकि, उन्होंने डॉक्टरों से यह कहा कि उन्होंने पिछले 40 वर्षों से एक भी मीटिंग नहीं छोडी है। उन्होंने 15 मार्च को अपनी मीटिंग भी पूरी की। बाद में 17 मार्च को सद्गुरु की न्यूरोलॉजिक कंडिशन तेजी से बिगडने लगी। इसके साथ ही उनके बाएं पैर में कमजोरी भी महसूस होने लगी और सिरदर्द भी काफी बढ गया। स्थिति बिगडता हुआ देखकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Also Read : Roasted Chana Health Benefits : हड्डियों को मजबूत करता है भुना चना (Gram) और शहद का कॉम्बिनेशन
Sadhguru Health : करनी पडी आपातकालीन सर्जरी
डॉक्टरों की एक टीम, जिसमें डॉ विनित सूरी, डॉ प्रणव कुमार, डॉ सुधीर त्यागी और डॉ एस चटर्जी शामिल थे, उन्होंने सद्गुरु (Sadhguru Health) के अस्पताल में भर्ती होने के कुछ ही घंटों के भीतर उनके मस्तिष्क के ब्लीडिंग को रोकने के लिए आपातकालीन सर्जरी की। बताया गया है कि सर्जरी के बाद सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हालत (Sadhguru Health) में तेजी से सुधार हो रहा है।
पीएम मोदी ने जाना हाल
प्रधानमंत्री ने आध्यातमिक गुरु का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।