Safdarjung Hospital के मनोचिकित्सा विभाग ने आयोजित किया था कार्यक्रम
नई दिल्ली। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के मनोचिकित्सा विभाग ने “मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) एक सार्वभौमिक मानव अधिकार है” की थीम पर 4 से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 2023 मनाया।
विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए सप्ताह के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता, मानसिक स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य और इसके लिए जरूरी तथ्यों पर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया।
डॉ. वंदना तलवार थी मुख्य अतिथि

सप्ताह भर चलने वाले समारोह का समापन 10 अक्टूबर को आयोजित एक थीम पैनल चर्चा के साथ की गई। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रही थीं। जबकि, वीएमएमसी की प्रिंसिपल डॉ. गीतिका खन्ना ने सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में डॉ. वंदना तलवार ने डॉक्टरों के साथ समाज से भी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के निदान को लेकर सामाजिक स्तर पर व्याप्त गतिरोधों को दूर करने की दिशा में कदम उठाने के लिए आह्वान किया।
बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किए गए लोग

प्राचार्य ने व्यसन उपचार सुविधा (एटीएफ), मस्तिष्क उत्तेजना केंद्र शुरू करने और रोगी पंजीकरण को डिजिटल बनाने सहित मनोचिकित्सा विभाग की विकास पहल की सराहना की। मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. पंकज वर्मा ने विशिष्ट अतिथियों को मानसिक रोगियों के लिए सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित किया। रोगी जागरूकता के लिए थीम पैनल चर्चा का नेतृत्व दिल्ली साइकियाट्रिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. विशाल छाबड़ा, एम्स, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. रोहित वर्मा ने किया, जिसे डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल छात्रों, रोगियों और दर्शकों ने खूब सराहा।
[table “9” not found /][table “5” not found /]