वेब कहानियां

myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu

Samantha Ruth Prabhu आयुवेर्दिक उपचार का ले सकती हैं सहारा 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल :
साउथ की मशहूर अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu ऑटो इम्यून ​डिजीज मायोसिटिस (autoimmune disease myositis) के उपचार के लिए रवाना होंगी। अभी हाल ही में यह जानकारी सार्वजनिक हुई थी कि तबियत बिगडने की वजह से अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ले​किन सामंथा के मैनेजर ने इस तरह की जानकारी को गलत करार दिया। 
अब सिनेमा के गलियारे से नई खबर निकलकर सामने आ रही है ​कि अभिनेत्री का उपचार विदेश में चल रहा है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक Samantha Ruth Prabhu का उपचार के लिए साउथ कोरिया (south korea) जाएंगी। 

उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा था उपचार से फायदा 

myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu
myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu | Photo : samantharuthorabhuofficl
जानकारी के मुताबिक सामंथा जितनी तेजी से ठीक होना चाह रही थी उतनी तेजी से उपचार से फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा था। बीमारी से फास्ट रिकवरी के उद्देश्य से अभिनेत्री ने अपना उपचार दक्षिण कोरिया में कराने का फैसला किया है। 

आयुर्वेदिक उपचार आजमाना चाहती हैं सामंथा 

myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu
myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu | Photo : samantharuthorabhuofficl
रिपोर्टस के मुताबिक सामंथा ऑटो इम्यून बीमारी मायोसिटिस से निपटने के लिए आर्येुवेदिक उपचार कराना चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक वह अगले कुछ महीनों तक साउथ कोरिया में ही रहेंगी। सामंथा चाहती हैं कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो और वह अपनी फिल्म खुशी के सेट पर भी जल्द लौटें। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सामंथा के साथ विजय देवकोंडा भी काम कर रहे हैं। 

अक्टूबर में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी जानकारी 

myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu | Photo : samantharuthorabhuofficl
myositis के उपचार के लिए विदेश जाएंगी Samantha Ruth Prabhu | Photo : samantharuthorabhuofficl
यहां बता दें कि सामंथा रूथ प्रभु ने बीेते अक्टूबर में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद के बीमार होने की जानकारी सार्वजनिक की थी। उन्होंने अपने फैंस को संबोधित करते हुए यह कहा था कि वह इन दिनों ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस से जूझ रही हैं और उम्मीद है कि वह शीघ्र ही इससे उबर जाएंगी। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वह किसी अस्पताल में उपचार लेते हुए दिखाई पड रही थीं। सामंथा द्वारा अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक करने के इस कदम की फैंस ने सराहना भी की थी। यहां बता दें कि ऑटोइम्यून डिजीज के बारे में जागरूकता की बेहद कमी है। ऐसे में सामंथा द्वारा जानकारी सार्वजनिक करने के बाद काफी तादाद में लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है। 

क्या है मायोसिटिस (myositis) 

यहां बता दें कि मायोसिटिस एक ऑटोइम्यून डिर्साडर है। यह कई बीमारियों का समूह है। ऑटोइम्यून डिर्साडर में मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता उसके शरीर के खिलाफ हो जाती है और शरीर के अंगो और स्वस्थ्य टिश्यू को प्रभा​वित करने लगती है। मायोसिटिस मरीज के शरीर को कई तरह से प्रभावित करता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस बीमारी में मरीज के शरीर में सूजन की समस्या होती है। पहले यह सूजन कंधे, कूल्हे, हाथ-पैर, जांघ और कमर को प्रभावित करती है लेकिन यह बीमारी तब खतरनाक रूप लेती है जब मरीज की खाने और सांस की नली के साथ दिल और फेफडे भी जब इस इसकी चपेट में आने लगते हैं। मायोसिटिस एक लाइलाज बीमारी है। 
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from  Menu on the Top of the Website. 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *