वेब कहानियां

RML Hospital में सैंपल कलेक्शन का समय बदला : जानिए नया समय

लैब में सैंपल कलेक्शन का समय छह घंटे बढाया गया 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल : दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital Delhi) के लैब में अब 24 घंटे सैंपल कलेक्शन की सुविधा (24 hour sample collection facility) मिलेगी। सोमवार से सुविधा का समय बढाकर शाम 5 बजे तक कर दी गई है। अस्पताल के लैब में सैंपल कलेक्शन के समय में बढोत्तरी (Increase in sample collection time in lab) से ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को ब्लड, यूरिन, स्वैब इत्यादि की जांच कराना आसान हो जाएगा। आरएमएल अस्पताल में पैथोलाजी, बायोकेमिस्ट्री व माइक्रोबायोलाजी से संबंधित जांच के लिए सैंपल लेने का समय छह घंटे बढ़ा दिया गया है।

अन्य सुविधाओं में भी विस्तार की तैयारी 

RML Hospital में सैंपल कलेक्शन का समय बदला, जानिए नया समय
RML Hospital में सैंपल कलेक्शन का समय बदला, जानिए नया समय
RML Hospital प्रशासन अन्य सुविधाओं में भी विस्तार की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक अगले माह के अंत तक कुछ अन्य सेवाओं में विस्तार देखने को मिल सकता है। अस्पताल में  एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एमआरआइ इत्यादि रेडियोलोजी जांच के समय को भी बढाने की तैयारी की जा रही है। अगले माह के अंत तक रेडियोलोजी जांच को भी बढाया जा सकता है। 

पहले 11 बजे तक होता था सैंपल कलेक्शन 

Sample collection time changed in RML Hospital, know the new time
Sample collection time changed in RML Hospital, know the new time
आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में पहले सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक सैंपल कलेक्शन की सुविधा थी। पुरानी व्यवस्था के तहत ओपीडी मरीजों को जांच के लिए अगले दिन दोबारा अस्पताल आने की जरूरत पडती थी। मरीजों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सात दिसंबर को सैंपल कलेक्शन का समय बढाकर शाम पांच बजे तक निर्धारित कर दिया है। 

सैंपल कलेक्शन का नया समय :

आरएमएल अस्पताल में अब प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार, सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। लैब 24 घंटे तक संचालित रहेगा। शाम को संचालित होने वाली विशेष ओपीडी क्लीनिक में डॉक्टरी परामर्श के लिए आने वाले मरीज अब जरूरत पडने पर अपनी जांच उसी दिन करवा सकेंगे। जबकि, शनिवार को दोपहर एक बजे तक ही जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे। 

रेडियोलाजी जांच अब शाम सात बजे तक

RML Hospital में सैंपल कलेक्शन का समय बदला, जानिए नया समय
RML Hospital में सैंपल कलेक्शन का समय बदला, जानिए नया समय
अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक वर्तमान में अस्पताल में रेडियोलाजी से संबंधित जांच शाम पांच बजे तक किया जाता है। अब इसे बढाकर शाम 7 बजे तक करने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद रेडियोलॉजी जांच का समय दो घंटे बढ जाएगा। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, डाप्लर, सिटी स्कैन व एमआरआइ जांच कराने वाले मरीजों को नई व्यवस्था  से राहत मिलेगी। यहां बता दें कि इससे पहले एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भी जांच का समय बढाया जा चुका है। 
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights).

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *