वेब कहानियां

पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां विकसित कर रहे हैं वैज्ञानिक

नई दिल्ली : पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध होगी, वह समय जल्द ही आने वाला है क्यों​कि वैज्ञानिक ऐसी गोलियों को विकसित करने की दिशा में जुटे हुए हैं। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने ऐसी एक गर्भनिरोधक गोली विकसित भी कर ली है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के अपना असर दिखाती है।

एक ताजा रिसर्च के हवाले से दो पुरुषों के लिए विकसित की गई गर्भनिरोधक गोलियों को बनाने का दावा किया गया है। बताया गया है कि ये गर्भनिरोधक गोलियां बिना साइड इफेक्ट के पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर और शुक्राणुओं की संख्या को कम कर सकती है। इस स्टडी को अटलांटा में एंडोक्राइन सोसायटी की वार्षिक बैैठक में पेश किया जाएगा।

वैज्ञानिकों ने जिन दो दवाओं को विकसित किया है, उनमें ये पहला डीएमएयू और दूसरे का नाम 11 बी एमएनटीडीसी रखा गया है। ये दोनों प्रोजेस्टोजेनिक एण्ड्रोजन दवाओं का हिस्स है। आमतौर टेस्टोस्टैरोन के स्तर को कम करने वाली दवाओं का काफी साइड इफेक्ट होता है। ये जो दो दवा विकसित की गई है, इनका साइड इफेक्ट नहीं होता है। ये टेस्टोस्टैरोन के स्तर को सप्रेस कर देती है। जिससे शुक्राणुओं की संख्या प्रभावित होती है। रिसर्च के दौरान जब इन दवाओं को पुरुषों पर आजमाया गया तो अधिकतर पुरुषों ने आगे भी इसके इस्तेमाल करने की इच्छा जताई।

इसे भी पढें : मेट्रो की तकनीक पर बनेगा दिल्ली का कोरोना अस्पताल

ऐसे किया गया रिसर्च :

इस रिसर्च प्रोसेस को दो चरणों में पूरा किया गया। इसमें 96 पुरुषों को शामिल किया गया। दो परीक्षणों के दौरान पुरुषों को 28 दिनों तक रोज दो या चार ओरल दवा या प्लेसबो दी गई। जब इसका निष्कर्ष निकाला गया तो यह पाया गया कि दावा खाने वाले पुरुषों में सात दिनों के बाद टेस्टोस्टैरोन का स्तर कम हो गया। जबकि, प्लेसबो लेने वालों का स्तर सामान्य था।

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दवा लेने वाले 75 प्रतिशत पुरुषों ने ओग भी इसे इस्तेमाल करने पर सहमति व्यक्त की। वहीं प्लेसबो लेने वाले 46.7 प्रतिशत पुरुषों ने ही आगे इसके इस्तेमाल की इच्छा जाहिर की। जिन पुरुषों ने रोजाना 4 गोली (400 मिग्रा.) ली और जिन्होंने रोजाना 2 गोली (200 मिग्रा.) ली, उनमेें से चार गोली लेने वाले पुरुषों में दो गोलियां लेने वालों के मुकाबले टेस्टोस्टैरोन का स्तर कम पाया गया।

इसे भी पढें : स्वास्थ्य इकोसिस्टम के लिए नई सुविधा विकसित करने में आप भी कर सकते हैं योगदान

US में यूनिस कैनेडी श्राइवर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट में कॉन्ट्रासेप्टिव डेवलपमेंट प्रोग्राम के मुख्य रिसर्चर तामार जैकबसन (Tamar Jacobsohn) के मुताबिक वर्तमान समय में पुरुषों के पास गर्भनिरोधन के लिए महज दो ही साधन हैं। या तो वे कंडोम का उपयोग करते हैं या फिर नसबंदी ही अंतिम विकल्प बचता है।

देखा जाए तो महिलाओं के लिए उपलब्ध गर्भनिरोधक साधनों के मुकाबले पुरुषों के पास सीमित हैं। पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां उपलब्ध होने से पुरुष और महिलाओं को अनचाहे गर्भ जैसी चुनौतियों से निपटना काफी आसान हो जाएगा। यह उनके लिए राहत भरी स्थिति साबित होगी। पहीं दोनों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह बेहतर साबित होगा।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

1 thought on “पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियां विकसित कर रहे हैं वैज्ञानिक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *