कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पोस्ट कोविड परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है। पार्टी नेताओं के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें पोस्ट कोविड समस्या होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के मुताबिक सोनिया गांधी की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इसे भी पढें : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई तेजी
अभी बीते दो जून को उन्हें कोरोना हुआ था। इस दौरान उन्हें हल्की बुखार और कोरोना से संबंधित दूसरे अन्य लक्षण थे। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने से संबंधित समन जारी किया है।
कांग्रेस के कई अन्य नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। सभी नेताओं ने एक साथ बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद ही कांग्रेस नेताओं के संक्रमित होने की बात सामने आई थी। कांग्रेस अध्यक्ष के संक्रमित होेने के बाद महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद के संक्रमित होने की सूचना ट्वीट कर के दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें हल्के लक्षण थे और जांच कराने के बाद कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
[aiovg_videos limit=”1″ orderby=”rand”]
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website