altcaasदिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। नियम तोडने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाकायदा निगरानी दस्ता गठित किया गया है। इन्हें सभी नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
नई दिल्ली : कोविड प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने निगरानी दस्ता गठित किया है। यह दस्ता मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों पर की निगरानी करेगा। अगर कोई यात्री कोविड प्रोट्रोकॉल को तोडता हुआ नजर आता है, तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढें : डेल्टा और ओमिक्रॉन के वैरिएंट से बचना है तो बूस्टर डोज जरूर लगवाएं
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक निगरानी दस्ता मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों पर निगाह रखने के साथ इस बात का ध्यान रखेगा कि कोई यात्री नियम की अवहेलना न करे। कोरोना की स्थिति को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढाने की भी कवायद चल रही है। लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
2158 लोगों के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई :
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक मई माह में कोविड प्रोटोकॉल तोडने और उपद्रव करने वाले 2158 लोगों पर कार्रवाई की गई। जबकि जून में अभी तक 500 से अधिक यात्रियों को भी दंडित किया जा चुका है। कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आधिकारिेक ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट किए जा रहे हैं। दिल्ली में लगातार कोविड के मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए डीएमआरसी ने सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल को लागू करने का फैसला किया है।
कोरोना नियंत्रण की दिशा में प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी उपाए किए जा रहे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह यात्रा के दौरान मास्क सहित कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपाए अपनाए और यात्रा करते समय अपने सहयात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखें।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .