वेब कहानियां

दिल्ली सरकार की योगशाला योजना से जुडकर रहें निरोग

नई दिल्ली : योगशाला योजना दिल्ली के लोगों को निरोग रखने का बेहतर माध्यम साबित हो सकता है। दिल्ली सरकार ने यही सोचकर इस योजना की शुरूआत की है।
योगशाला योजना से जुडकर कोई भी व्यक्ति निशुल्क योग क्लास ले सकता है।

योगशाला योजना के तहत योगा कक्षाओं के लिए जिन प्रशिक्षकों को नियुक्ति किया गया है, उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त है। दिल्ली सरकार का मानना है कि इस योजना से दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और वह स्वस्थ भी रह सकेंगे।

alt= " yogshala दिल्ली सरकार की योगशाला योजना से जुडकर रहें निरोग "
caas india

इसे भी पढें : दिल्ली : निर्माणाधीन अस्पतालों में भ्रष्टाचार की जांच एसीबी के हवाले

योगशाला योजना की विशेषताएं :

इस योजना को संचालित करने के लिए 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
दिल्लीवासियों को निशुल्क योग और मेडिटेशन का प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
योजना के 400 प्रशिक्षित शिक्षक दिल्ली में करीब 20 हजार लोगों को योग और मेडिटेशन सिखा रहे हैं।

ऐसे उठाए योगशाला योजना का लाभ :

आपको सबसे पहले 25 लोगों का एक समूह बनाना होगा।
कक्षा को संचालित करने के लिए एक स्थान की व्यवस्था करनी होगी।
पार्क या सामुदायिक भवनों को भी चुना जा सकता है।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करानी होगी।

इसे भी पढें :योग का प्रयोग स्वास्थ्य, संतुलन और सहयोग की अद्भुत प्रेरणा : नरेंद्र मोदी

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन :

दिल्ली योगशाला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट खुलते ही रजिस्टर का विकल्प मिलेगा।
इस विकल्प को क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा।
नए पेज में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, फोन नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, ऑक्यूपेशन, एड्रेस, वेन्यू एड्रेस आदि भरें।
इसके बाद सबमिट बटन दबाए।
सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसमें आपको आवेदन जमा होने की पुष्टि की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन स्वीकार हो जाने के बाद दिल्ली सरकार आपके लिए एक योग शिक्षक की व्यवस्था करेगी।
आपको उसके बाद 9013585858 पर सरकार को एक मिस्ड कॉल करना होगा।
शिक्षक हफ्ते में 6 दिन प्रशिक्षित करेंगे।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *