एम्स : महर्षि सुश्रुत की सर्जरी पर रिसर्च करेंगे विशेषज्ञ
एम्स 3000 वर्ष पुरानी सर्जरी पर शोध करने जा रहा है। यह रिसर्च एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ करेंगे। भारतीय चिकित्सा विज्ञान और प्लास्टिक सर्जरी के जनक महर्षि सुश्रुत की एक सर्जरी की बारीकियों को परखा जाएगा।