दिल्ली में तापमान के उतार-चढाव से टायफॉइड और डायरिया के मामले बढे
दिल्ली में तापमान के उतार-चढाव ने लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से एक नई समस्या पैदा कर दी है। बीते रात से राजधानी में शुरू हुई बारिश ने पसीने से तर हो चुके दिल्ली के लोगों को थोडी राहत जरूर दी लेकिन अस्पताल में डायरिया, टाइफॉयड और फ्लू के मरीजों की तादाद में बढोत्तरी देखने को मिल रही है।