वेब कहानियां

Ankylosing Spondylitis: टेस्टिंग किट बता देगा HLAB27 नेगेटिव है या पॉजिटिव

अब Ankylosing Spondylitis (AS) के निदान में महत्वपूर्ण जेनेटिक मार्कर HLAB27 की जांच अब टेस्टिंग किट के ज​रिए संभव हो गई है। लैब में यह टेस्ट किट की मदद से की भी जाने लगी है। इस टेस्ट को Discover Series HLAB27 Detection Kit  नाम दिया गया है। इसकी जांच के लिए आरटीपीसीआर (RTPCR) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।