… तो इसलिए Ankylosing Spondylitis में होता है आंखों में दर्द
AS से पीडित मरीजों को आंखों में दर्द क्यों होता है, इस सवाल का जवाब पूरी तरह मेडिकल साइंस के विशेषज्ञों के पास भी नहीं है। जिस तरह AS क्यों होता है, इसका जवाब आजतक ढूढा नहीं जा सका है। ठीक उसी तरह AS के मरीजों को यूवेइटिस (uveitis) क्यों होता है, इसका कारण भी स्पष्टतौर पर ज्ञात नहीं है।