ताजा रिपोर्ट : Ankylosing Spondylitis की उपचार के लिए आने वाली है कोई नई दवा, कहां तक सफल हुए हैं विशेषज्ञ
ज्यादातर लोगों को यह मालूम है कि Ankylosing Spondylitis का पूरी तरह ठीक होना संभव नहीं है। मेडिकल साइंस के पास इसे क्योर करने की न तो कोई दवा है और न ही कोई अन्य उपाए लेकिन समय के साथ कुछ ऐसे विकल्प उभरकर जरूर सामने आए हें, जिनकी मदद से इस रोग की रफ्तार रोकना संभव हो गया है। कुछ ऐसी दवाओं को विकसित किया गया है, जिनकी मदद से दर्द, जकडन और अन्य लक्षणों को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करना संभव हो गया है।