Ankylosing Spondylitis : वैज्ञानिक उपायों से पोश्चर झुकने से बचाएं
Ankylosing Spondylitis (AS) में पोश्चर खराब होने की संभावना बनी रहती है। यह एडवांस स्टेज की ऐसी समस्या है, जो अगर हो जाए तो फिर मौजूदा उपचार के तहत सर्जरी ही एकमात्र विकल्प रह जाता है। पोश्चर करेक्ट करने वाली सर्जरी जटिल होने के साथ जोखिम भरी भी हो सकती है। ऐसे में पोश्चर खराब होने की नौबत ही न आए, इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। यहां हम आपको (how to prevent bad posture) इस संंबंध में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं :