वेब कहानियां

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बच्चों का रखें विशेष ख्याल

खिली धुप में ही बच्चों को निकालें घर से बाहर

नई दिल्ली।टीम डिजिटल :

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बच्चों का रखें विशेष ख्याल
प्रोफेसर अमितेश अग्रवाल
यूनिट हेड, मेडिसिन विभाग
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन, जीटीबी अस्पताल
राजधानी में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) चिंता का विषय बनती जा रही है। प्रदूषण की मौजूदा स्थिति वयस्कों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रही हैं, तो दूसरी ओर अभिभावकों को अपने बच्चों के सेहत की चिंता सता रही है। वायु प्रदूषण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज है कि अगर वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो अगला कदम स्कूलों को बंद करने कीदिशा में उठाया जाएगा।
जीटीबी अस्पताल के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन में मेडिसिन विभाग के यूनिट हेड प्रोफेसर अमितेश अग्रवाल के मुताबिक बच्चों को प्रदूषण के प्रभाव से बचाने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि उन्हें सुबह और शाम बाहरी वातावरण न भेजें। बेहतर यह होगा कि बच्चे खिली धूप में ही बाहर निकलें। इसके अलावा जब भी वह बाहर से आए उन्हें गरारे जरूर करवाएं। शरीर को हाईड्रट रखें। बच्चों के लंग्स बेहद संवेदनशील होते हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण का असर उन्हें जल्दी हो सकता है। 
वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बच्चों का रखें विशेष ख्याल
वायु प्रदूषण से बचाव के लिए बच्चों का रखें विशेष ख्याल

प्रदूषण से बच्चों को थकान, सरदर्द, संक्रमण जैसी परेशानियां हो सकती है। अगर बच्चों को बाहर ले जाना पडे तो ऐसी स्थिति में उन्हें एन-95 मास्क जरूर लगाएं। कोशिश करें कि जबतक एयर क्वालिटी में सुधार न हो तबतक बच्चों की बाहरी गतिविधियों को नियंत्रित ही रखें। बच्चों के इम्यू​न सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार दें। इस बीच यह भी ध्यान रखें कि बच्चे तनाव का शिकार न हों। उन्हें घर में किसी खेल या गतिविधियों को करवाते रहें और उन्हें व्यस्त रखें।

Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website. Photo : freepik

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *