टीबी मुक्त भारत अभियान (TB free India) के तहत कार्यक्रम
Health News in Hindi : दिल्ली में 100 दिन टीबी अभियान (TB free India) की शुरूआत की गई। दिल्ली स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड टीबी (आरबीआईपीएमटी), जीटीबी नगर, दिल्ली में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम की शुरूआत की।
अभियान (TB free India) का उद्घाटन दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन के निदेशक (आईएएस) दानिश अशरफ ने किया। इस अवसर पर पंकज नरेश अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त एमसीडी (स्वास्थ्य), डॉ. वंदना बग्गा, डीजीएचएस, जीएनसीटी दिल्ली, डॉ. मानसी आनंद, निदेशक (आरबीआईपीएमटी) और डॉ. नीलेश सैनी, एसपीओ, एनटीईपी, दिल्ली सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
TB free India का राष्ट्रीय स्तर पर सीधा प्रसारण
कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें टीबी को खत्म करने के लिए आवश्यक सामूहिक संकल्प और समन्वित कार्रवाई को रेखांकित किया गया। मिशन-मोड पहल, रोग उन्मूलन और इसके सामाजिक-आर्थिक बोझ को कम करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में राष्ट्र के मिशन-मोड प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
2025 तक भारत में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य
आईएएस दानिश अशरफ ने कहा कि 2025 तक भारत में टीबी उन्मूलन (TB free India) का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्धारित किया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें सभी हितधारकों और जनता के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। दानिश अशरफ ने डोर टू डोर अभियान के लिए गहन परीक्षण सेवाएं प्रदान करने और जुटाने के लिए तीन निक्षय वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई।
ये निक्षय वाहन टीबी का जल्द पता लगाने और बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी परीक्षण सुविधाओं से लैस हैं। कार्यक्रम का प्रबंधन और आयोजन किंग्सवे चेस्ट सेंटर के जिला टीबी अधिकारी डॉ. निंगलांग तले ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया।
इसी अभियान के तहत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चेस्ट अस्पताल पटपड़गंज में भी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान 2025 (TB free India 2025) के अंतर्गत “100 दिन टीबी अभियान”का शुभारंभ मुख्य अतिथि और पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस विशेष कार्यक्रम में वार्ड की निगम पार्षद रेनू चौधरी के द्वारा मुनादी का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ मधु चंद्रा पांडे द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय प्राथमिकता है ‘टीबी मुक्त भारत’
टीबी मुक्त भारत (TB free India) सिर्फ़ एक स्वास्थ्य लक्ष्य नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है, जिसका उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार, उत्पादकता को बढ़ावा देना और स्वस्थ समुदायों को सुनिश्चित करना है। यह अभियान जागरूकता बढ़ाने,शीघ्र निदान और उपचार को बढ़ावा देने और 2025 तक टीबी को समाप्त करने के लिए सामुदायिक भागीदारी को प्रेरित करने पर केंद्रित है, जैसा कि राष्ट्रीय रणनीतिक योजना के तहत परिकल्पित है। इस अभियान का सफल शुभारंभ सभी के लिए एक स्वस्थ, टीबी मुक्त भविष्य के निर्माण में निरंतर प्रयासों और सहयोग के महत्व को उजागर करता है।
100 दिवसीय निक्षय शिविर का शुभारंभ
नेहरु नगर चेस्ट क्लीनिक और टीबी हॉस्पिटल में 100 दिवसीय निक्षय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी (दक्षिण पुर्व जिला) अनिल बाँका मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम पार्षद (जंगपुरा) अर्जुन सिंह मारवाह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने टीबी खत्म करने की शपथ ली। अभियान को सफल बनाने के लिए निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इनके जरिए डायबिटिक, एल्कोहोलिक, एवीएम एचआईवी ग्रस्त मरीजों के घर जाकर उनकी जांच कर उपचार मुहैया कराई जाएगी। टीबी मरीजों के बीच फूड बास्केट वितरित किए गए। इसके अलावा निक्षय मित्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।