Train Ticket Discount : फर्स्ट एसी से लेकर थर्ड ऐसी तक मिलती है किराए में छूट
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : भारतीय रेल टिकट में कुछ खास बीमारियों से पीडित मरीजों के लिए छूट (Train Ticket Discount) मिलती है। ट्रेन टिकट में विभिन्न वर्गों के लिए मिलने वाली छूट के बारे में आमतौर पर लोगोें को मालूम है लेकिन बीमारियों से पीडित मरीजों को ट्रेन टिकट में छूट देने का प्रावधान है, यह जानकारी बहुत कम लोगों को है। तो आईए हम आपको बताते हैं भारतीय रेल टिकट में किन बीमारियों से पीडित मरीजों के लिए छूट का प्रावधान किया गया है।
अटेंडेंट को मिलता है फायदा
भारतीय रेल टिकट पर छूट (Train Ticket Discount) का प्रावधान सिर्फ मरीजों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों के साथ यात्रा करने वाले अटेंडेंट को भी रेल टिकट में छूट दिया जाता है। दिव्यांग लोगों को भी रेल किराए में छूट देने का प्रावधान है और यह छूट दिव्यांग के साथ सहयोगी के तौर पर यात्रा करने वाले सह यात्री को भी दिया जाता है।
इन बीमारियों से पीडित मरीजों को रेल किराए में मिलती है छूट
कैंसर के मरीज :
कैंसर के मरीज और उनके साथ यात्रा करने वाले अटेंडेंट को किराए में छूट दी जाती है। इन्हें यह छूट (Train Ticket Discount) फर्स्ट एसी कार, फर्स्ट क्लास, सेंकेंड क्लास में दी जाती है। कैंसर के मरीजों को रेल किराए में 75 प्रतिशत छूट देने का प्रावधान है। इसके अलावा स्लीपर और एसी-3 टियर में इन मरीजों को 100 प्रतिशत छूट दी जाती है। वहीं अटेंडेंट को स्लीपर और एसी-3 में रेल किराए में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है।
थैलेसीमिया मरीज :
रेल किराए में थैलेसीमिया से पीडित मरीज और उनके अटेंडेंट को छूट देने का प्रावधान किया गया है। वहीं, हार्ट सर्जरी के लिए जा रहे मरीज और उसके अटेंडेंट, सर्जरी या डायलिसिस के लिए जा रहे किडनी मरीजों और उनके अटेंडेंट को भी छूट (Train Ticket Discount) देने का प्रावधान हैं। इन मरीजों और उनके अटेंडेंट को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 प्रतिशत और फर्स्ट और सेकेंड एसी-2 टियर में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
Also Read : AIIMS Private Ward : एम्स में ऐसे पाएं प्राइवेट वार्ड
टीबी के मरीज :
टीबी के मरीजों और उनके साथ यात्रा करने वाले एक अटेंडेंट को स्लीपर, सेकेंड और फर्स्ट क्लास में 75 प्रतिशत की छूट मिलती है।
एड्स के मरीज :
अपने इलाज या चेकअप के लिए रेल यात्रा कर जाने वाले एड्स के मरीजों सेकेंड क्लास में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
एनीमिया के मरीज :
एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर रेल किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान रखा गया है।
हीमोफिलिया के मरीज :
अपने उपचार या चेकअप के लिए रेल यात्रा करने वाले हीमोफिलिया से पीडित मरीजों और उसके अटेंडेंट को भारतीय रेल सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 प्रतिशत छूट प्रदान करता है।
गैर संक्रमित कुष्ठ रोगी :
भारतीय रेल गैर संक्रमित कुष्ठ रोगियों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास के किराए में 75 प्रतिशत की छूट दी जाती है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]