अरुण बाली को दुर्लभ किस्म की बीमारी Myasthenia Gravis ने अपनी चपेट में ले लिया है
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Myasthenia Gravis : अदाकारी पर भारी पड़ गई यह बीमारी- आपने इस चेहरे को रुपहले परदे पर कई दशकों से देखा होगा लेकिन पिछले कुछ समय से टीवी और फ़िल्मी परदे से अचानक यह चेहरा गायब हो जाता है। ये हैं मशहूर कलाकार अरुण बाली जिन्होंने थ्री इडियट्स, पानीपत और केदारनाथ जैसी फिल्मों और कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है।
हाल ही में माया नगरी से एक खबर आई है जिसके बाद इस मंझे हुए कलाकार को लेकर उनके प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है।
दरअसल, अरुण बाली को दुर्लभ किस्म की बीमारी मायस्थेनिया ग्रेविस ने अपनी चपेट में ले लिया है। यह एक न्यूरोमस्कुलर ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (neuromuscular autoimmune disorder) है। जिसमें इम्यून सिस्टम अपने ही शरीर के खिलाफ सक्रीय होकर सॉफ्ट टिश्यूज को प्रभावित करने लगता है और मांशपेशियों और नसों को बेहद कमजोर कर देता है।
यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी से पहले इसतरह योजना बनाएं as से पीड़ित महिलाएं
सक्रियता से और अधिक बिगड़ जाते हैं हालात :
विशेषज्ञों के मुताबिक मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित इंसान को शारीरिक श्रम से बचना चाहिए। सक्रियता से हालात सुधरने के बजाये और अधिक बिगड़ सकते हैं। जबकि, आराम करने से रोग के लक्षणों में सुधार होता है। बातचीत करने में परेशानी, चीजों को उठाने में समस्या , सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत, लगातार थकान महसूस करना, निगलने और साँस लेने में परेशानी और आवाज में भारीपन इस बीमारी के लक्ष्ण हैं।
यह भी पढ़ें : आत्मविश्वास के साथ Ankylosing Spondylitis का सामना करें
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति उसके शरीर के खिलाफ काम करने लगती है। जिससे एंटीबॉडी बनता है और उसके खुद के शरीर की कोशिकाओं और मांपेशियों को प्रभावित कर देता है। जिसके कारण नर्वस सिस्टम तक पहुंचने वाला सिग्नल बाधित हो जाता है। कुछ मामलों में थाइमस , जो प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) का एक हिस्सा होता है, उसके ट्यूमर से जुड़ा होता है। इस बीमारी का प्रभावी उपचार नहीं है। इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है1
Myasthenia Gravis : अदाकारी पर भारी पड़ गई यह बीमारी
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.