Friday, January 24, 2025
HomeWorld NewsTrump NIH : Federal Health Agencies को कम्युनिकेशन रोकने के निर्देश

Trump NIH : Federal Health Agencies को कम्युनिकेशन रोकने के निर्देश

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

 US News : 1 फरवरी तक प्रभावी रहेगा निर्देश

Trump NIH, US News, NIH Study Sections : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से दूरी बनाने के बाद अब ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने फेडरल हेल्थ एजेंसियों (federal health agencies) को कम्यूनिकेशन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट (The Washington Post report) और स्थानीय मीडिया ने सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी दी है कि ट्रम्प प्रशासन ने संघीय स्वास्थ्य एजेंसियों को नियमित वैज्ञानिक रिपोर्ट, वेबसाइटों के अपडेट और स्वास्थ्य सलाह जैसे बाहरी संचार को रोकने (block external communications) का निर्देश दिया है ।

यह निर्देश (Trump NIH) अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (US Department of Health and Human Services) की एजेंसियों के कर्मचारियों को वितरित किए गए, जिनमें अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (U.S. Food and Drug Administration), अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (US Centers for Disease Control and Prevention) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (National Institutes of Health) के अधिकारी भी शामिल थे । स्थानीय समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि यह निर्देश बिना किसी चेतावनी के दिया गया। हालांकि, निर्देश में और क्या कहा गया है, यह पूरी तरह से अभी स्पष्ट नहीं है।

Trump NIH : लेना होगा पहले अप्रूवल

सीएनएन (CNN) द्वारा प्राप्त एक अनुवर्ती ज्ञापन (Follow-up memos) में, कार्यवाहक स्वास्थ्य सचिव डॉ. डोरोथी फिंक  (Dr. Dorothy Fink) ने कहा है कि यह निर्देश (Trump NIH) 1 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। ज्ञापन में स्वास्थ्य एजेंसी के कर्मचारियों को वे सभी दस्तावेज़ और संचार – जिसमें नियम, मार्गदर्शन, नोटिस, सोशल मीडिया, वेबसाइट और प्रेस विज्ञप्तियां शामिल हैं – जारी करने से पहले राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति से समीक्षा (Review from a Presidential appointee) और अनुमोदन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Trump NIH : Federal Health Agencies को कम्युनिकेशन करने के निर्देश
Trump NIH : Federal Health Agencies को कम्युनिकेशन करने के निर्देश
जिसके बाद कर्मचारी बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक भाषण कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कांग्रेस के सदस्यों या राज्यपालों को भी आधिकारिक पत्राचार जारी करने से पहले राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति से समन्वय (Coordination) करने का भी निर्देश दिया गया है।

निर्देश (Trump NIH) में कर्मचारियों से यह भी कहा गया है कि वे ऐसे किसी भी दस्तावेज़ या संचार के बारे में उच्च अधिकारियों को जरूर सूचित करें, जिसे या तो कानून द्वारा आवश्यक होने के कारण या स्वास्थ्य, सुरक्षा या अन्य कारणों से छूट दी जानी चाहिए। बुधवार की सुबह ही, FDA ने मल्टीपल स्केलेरोसिस की दवा (Multiple sclerosis medication) ग्लैटिरामर एसीटेट, जिसे कोपैक्सोन जैसे ब्रांड नामों से जाना जाता है, में “दुर्लभ लेकिन गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया” के लिए सुरक्षा चेतावनी के बारे में जानकारी दी गई थी।

महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर करती है एजेंसियां

अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसियां CDC, FDA और NIH हैं। ये नियमित रूप से खाद्य पदार्थों की वापसी (Food recall), दवा और चिकित्सा उपकरण अनुमोदन (Approval) के बारे में जानकारी जारी करती रहती हैं। इसके अलावा यह एजेंसिंया, प्राकृतिक आपदाओं और संक्रामक रोगों सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए उभरते खतरों के बारे में भी जानकारी शेयर करती हैं। कई एजेंसियाँ H5N1 बर्ड फ्लू प्रकोप पर नई जानकारी को बारीकी से ट्रैक और रिपोर्ट कर रही हैं। जिससे अमेरिका में पोल्ट्री झुंडों और डेयरी मवेशियों और जानवरों के साथ काम करने वाले लोग संक्रमित हो रहे हैं।

जोखिम में पड़ सकता है सार्वजनिक स्वास्थ्य

स्थानीय प्रेस और मीडिया से बातचीत में रॉबर्ट वुड जॉनसन फाउंडेशन (Robert Wood Johnson Foundation) के अध्यक्ष और सीईओ तथा सी.डी.सी. (CDC) के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ. रिचर्ड बेसर (Dr. Richard Besser) ने एक बयान में कहा, “ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब सी.डी.सी. सार्वजनिक स्वास्थ्य  (public health)के लिए संभावित खतरे पर नजर न रखता हो।”

“अभी वे हमें गायों, पक्षियों और लोगों में बर्ड फ़्लू के बारे में बता रहे हैं। हर बार जब किसी खाद्य पदार्थ से जुड़ी बीमारी फैलती है, तो वे हमें बताते हैं कि बीमार होने से कैसे बचा जाए। वे हमें बताते हैं कि दुनिया भर में कौन-कौन सी बीमारियां हो रही हैं जो हमारी यात्रा के दौरान स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सी.डी.सी. से संचार में कटौती (Trump NIH) होने से सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम में पड सकता है। डॉक्टरों, नर्सों और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए काम करने वाले लोगों के लिए भी जोखिम बढ जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रोक को शीघ्र हटाने की जरूरत है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article