Saturday, February 1, 2025
HomeLatest ResearchTurmeric Benefits : वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया हल्दी का एक और गुण,...

Turmeric Benefits : वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया हल्दी का एक और गुण, जानिए अब किस बीमारी में हल्दी है फायदेमंद

मेडिकल जर्नल एमबीजे ने 11 सितंबर को जारी एक अध्ययन में बताया हल्दी की एक और नई खूबी

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

कई मॉर्डन मेडिसिन के समान Turmeric दिला सकती है राहत

नई दिल्ली। हल्दी के ज्यादातर औषधिए गुणों (Turmeric Benefits) से तो आप परिचित ही होंगे। यह एक लोकप्रिय और कई खूबियों वाला मसाला है। जिसे विशेषतौर पर एशिया में भारत और अफ्रिका में इस्तेमाल किया जाता है। इसका उपयोग लोग व्यंजनों में रंग और स्वाद जोडने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हल्दी के बारे में सबसे आम जानकारी यह है कि यह बैक्टीरिया और सूजन रोधी (anti inflammatory) गुणों वाला मसाला है। साथ ही यह जोडों के दर्द और सूजन की स्थिति में आराम के लिए विशेषतौर से इस्तेमाल किया जाता है।

ओमेप्राजोल के टक्कर का असर दे सकता है हल्दी

आमतौर पर सीने में जलन या बदहजमी (indigestion) के लिए अदरक, सेब साइडर सिरका, जीरा, सौंफ आदि का सुझाव दिया जाता है। अब आप इस लिस्ट में हल्दी (Turmeric) को भी प्रमाणिक तौर पर शामिल कर सकते हैं। बदहजमी और अपच की स्थिति में राहत के संभावित गैर-फार्मास्युटिकल स्रोत (Non-Pharmaceutical Sources) के रूप में हल्दी अब वैज्ञानिकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

मेडिकल जर्नल एमबीजे द्वारा 11 सितंबर को जारी एक अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने यह जानकारी दी है कि प्रिलोसेक जैसी लोकप्रिय दवाओं में एक दवा ओमेप्राज़ोल की जब हल्दी (Turmeric) से तुलना की गई तो उन्हें अपच के प्रबंधन में हल्दी की सफलता के शुरुआती संकेत मिले। यहां बता दें कि ओमेप्राज़ोल के लंबे समय तक उपयोग करने से मांसपेशियों में ऐंठन, हड्डी फ्रैक्चर, गले में खराश, मुंह में घाव और पेशाब संबंधी समस्याएं जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर आगे के अध्ययनों में हल्दी वैज्ञानिकों के मानक (Standard) पर खडा उतरता है, तो यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

ऐसे किया अध्ययन

इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया था। सिर्फ ओमेप्राज़ोल लेने वाले समूह, हल्दी लेने वाले समूह, और दोनों का संयोजन (Combination) लेने वाला समूह। अध्ययन में मरीजों के इस तीन समूहों के परिणाम के बीच कोई विशेष अंतर नहीं पाया गया। इसका अर्थ यह है कि दोनों ही उपचार के प्रभाव समान पाए गए। अध्ययन के मुख्य लेखक डॉ. क्रिट पोंगपिरुल ने सीएनएन से बातचीत में यह कहा है कि, “एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) उद्देश्यों के अलावा, करक्यूमिन/हल्दी और ओमेप्राज़ोल के असर की जब आपस में तुलना की गई तो हल्दी को भी अपच के इलाज के लिए एक संभावित विकल्प  के तौर पर पाया गया।

हालाँकि, इस अध्ययन में हल्दी के छोटे (Turmeric) आकार के नमूने का उपयोग किया गया। इसलिए इसे सीमित जानकारियों वाला अध्ययन कहा जा रहा है। इस अध्ययन में हिस्सा लेने के लिए 206 मरीजों ने आवेदन किया था और 151 लोगों ने अध्ययन में हिस्सा लिया। अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि भले ही छोटे आकार के नमूने का प्रयोग किया गया लेकिन यह पहला अध्ययन है जिसमें परिणाम आशाजनक पाए गए हैं। वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि अध्ययन के परिणाम आगे के शोधकार्यों के लिए मार्गदर्शक साबित होंगे।​ जिससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं के उपचार में हल्दी के प्रभाव (Effects of turmeric in treating gastrointestinal problems) को लेकर और अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।

अन्य रोगोें में भी उपयोगी है हल्दी (Turmeric Benefits)

Turmeric Benefits : वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया हल्दी का एक और गुण, जानिए अब किस बीमारी में हल्दी है फायदेमंद
Turmeric Benefits : वैज्ञानिकों ने प्रमाणित किया हल्दी का एक और गुण, जानिए अब किस बीमारी में हल्दी है फायदेमंद | Photo : freepik

हाल के वर्षों में, चिकित्सा वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने हल्दी के सक्रिय घटक (active ingredient), करक्यूमिन का मानव स्वास्थ्य पर क्या असर पडता है, इस विषय पर अध्ययन किया था। करक्यूमिन को पॉलीफेनोल (polyphenol) के रूप में भी जाना जाता है। शोध से पता चलता है कि सूजन और मांसपेशियों के दर्द में यह तत्व असरदार साबित हो सकता है।

वर्ष 2019 में किए गए एक अन्य अध्ययन में यह जानकारी मिली थी कि करक्यूमिन ने घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस (osteoarthritis) के मरीजों के मामले में डाइक्लोफेनाक (diclofenac) की तुलना में समान रूप से दर्द में राहत प्रदान की, जो वोल्टेरेन और अन्य पेनकिलर्स में पाई जाने वाली एक गैर-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेट्री तत्व (Non-steroidal anti-inflammatory agents) है।

Also Read : Processed Foods क्या सच में उतना हानिकारक है? ​जितना हमें बताया जाता है, जानिए क्या है सच्चाई

द अमेरिकन जर्नल ऑफ जेरियाट्रिक साइकिएट्री (The American Journal of Geriatric Psychiatry) द्वारा प्रकाशित वर्ष 2018 के अध्ययन के निष्कर्षों के आधार पर यह जानकारी भी मिली है कि हल्दी में पाए जाने वाले सक्रिय तत्वों ने वयस्कों की याददाश्त और ध्यान में सुधार करने की क्षमता को भी प्रदर्शित किया।

क्या अपच के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है

मौजूदा अध्ययन के आधार पर क्या हल्दी का उपयोग अपच के लिए किया जा सकता है? इस विषय पर विशेषज्ञों का मत है कि अभी यह अध्ययन शुरूआती अवस्था में है। इस बारे में अभी और अधिक प्रमाणिक जानकारी जुटाने की जरूरत है। इसके लिए आगे और भी अध्ययन किए जाऐंगे। कई बार बाजार में उपलब्ध हल्दी में मानक के मुताबिक मात्रा नहीं होती है। इसके कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि जितना चाहिए, उतनी मात्रा आपके द्वारा खरीदे गए हल्दी में न हो। ऐसे में हल्दी का प्रयोग करने से पहले एक बार अपने विशेषज्ञ से भी सलाह अवश्य लें, इसके बाद ही किसी तरह का प्रयोग करें।

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article

41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द
41 वर्ष की उम्र में आप भी पा सकते हैं श्वेता तिवारी जैसी फिटनेस AS warriors को जरूर होनी चाहिए ये जानकारी Health Benifits of Mango : बीपी की समस्या से आराम दिलाएगा आम Health Tips : आपके भोजन में अगर यह सब है शामिल तो कैल्शियम कभी नहीं होगा कम Health Tips : डायबिटीज है और कंधे में भी होता है दर्द