पारस कलनावत ने इंस्टाग्रॉम पोस्ट के जरिए किया खुलासा
नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
टीवी कलाकार (Tv Artist) पारस कलनावत (paras kalnawat) एंकिलोजिंग स्पॉडिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) से पीडित हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है। 26 वर्षीय टीवी कलाकार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में कहा कि उनके दोनों घुटनों और मांसपेशियों में दर्द है।
डांस शो से बाहर होने के बाद पारस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@paras_kalnawat) पर पोस्ट किया, “यह एक जीत है! मैंने लाखों दिल जीते, आखिरकार मैं खुद को एक डांसर कह सकता हूं। भारत के नंबर 1 रियलिटी शो का हिस्सा बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। …साथ ही मुझे पता चला कि मुझे एंकिलोजिंग स्पॉडिलाइटिस और दोनों घुटनों की मांसपेशियों में खिंचाव है, लेकिन मैंने हार नहीं मानने का फैसला किया क्योंकि यह यात्रा मेरे स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण थी।
[irp posts=”8269″ ]
यहां बता दें कि पारस कलनावत कोे हिंदी भाषा के टेलीविजन ड्रामा अनुपमा में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। पारस कलनावत ने कई प्रिंट और टेलीविजन विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग भी की है। इनका का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। पारस कलनावत ने 2017 में टीवी सीरियल मेरी दुर्गा से टीवी डेब्यू किया था। उनको अपने पहले प्रदर्शन के लिए दर्शकों की काफी सराहना मिली और इससे उन्हें भविष्य में और अधिक बेहतर प्रोजेक्ट हासिल करने में मदद मिली।
उन्होंने सीरियल में संजय प्रिंस अहलावत की भूमिका निभाने के लिए काफी लोकप्रियता अर्जित की। इसके बाद, वह मरियम खान: रिपोर्टिंग लाइव, ऐ जिंदगी, कौन है?, लाल इश्क, और अनुपमा जैसे टीवी धारावाहिकों में दिखाई दिए। पारस कलनावत ने दिल ही तो है 2, इश्क आज कल और दिल ही तो है 3 जैसी कई वेब सीरीज में भी काम किया है।
[irp posts=”8125″ ]
टीवी कलाकार ने गत 3 सितंबर से कलर्स टीवी पर झलक दिखला जा सीजन 10 के अपकमिंग सीजन में हिस्सा लिया था। पारस कलनावत की उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके प्रशंसक उनके द्वारा साझा की जाने वाले पोस्ट को काफी पसंद करते हैं।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Menu on the Top of the Website. |