हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाई) के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डियों की सर्जरी में देशी या विदेशी कोई भी इंप्लांट लगवा सकेंगे। इसके अलावा अब इस योजना के तहत बोन मैरो ट्रांसप्लांट (प्रत्यारोपण) की भी सुविधा शुरू की गई है। खास बात यह है कि अब असाध्य रोगों के उपचार के साथ मरीजों को इसके जांच की भी सुविधा मिलेगी।
नई दिल्ली : नेशनल हेल्थ अथारिटी के कार्यकारी निदेशक डा. शंकर प्रिन्जा के मुताबिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत में कैंसर सहित अन्य असाध्य रोगों के उपचार और जांच की सुविधा दी जा रही है। मरीज अब पेट स्कैन सहित दूसरी महंगी जांचों को भी निशुल्क करवा सकेंगे।
इसे भी पढें : इन्फ्लामेट्री बीमारियों से राहत में ये विटामिन हैं बेहद फायदेमंद
हार्ट और न्यूरो रोगियों के इलाज के लिए नए पैकेज शुरू :
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब हार्ट और न्यूरो का भी उपचार संभव हो जाएगा। इस दोनों ही समस्याओं से संबंधित नई पैकेज को इस स्वास्थ्य योजना में शुरू किया गया है। ऐसे मरीजों के उपचार के लिए योजना में 365 प्रोसीजर जोडे गए हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से लाचार परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा दी जाती है।
स्टेट एजेंसी फार कंप्रेहैंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक इस योजना के तहत लखनऊ के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान व कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने दूसरे मेडिकल कॉलेजों से उत्साह दिखाने की अपील की।
इसे भी पढें : एएस : मरीजों को सही जानकारी हो तो काफी हदतक नियंत्रित कर सकते हैं लक्षण
रक्त से संबंधित कैंसर में पडती है बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत :
आपको बता दें कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत एक्यूट ल्यूकीमिया और मल्टीपल माइलोमा नामक रक्त से संबंधित कैंसर में होती है। ऐसे मरीजों का उपचार कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी से नहीं किया जा सकता।
आयुष्मान भारत योजना :
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में शुरू किया था। इसे पीएमजेवाई के नाम से भी पुकारा जाता है। इस योजना को आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किया गया। यह आयुष्मान भारत योजना का दूसरा रूप है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में अपने उपचार के लिए पांच लाख रुपए तक की बीमा कवर मिलती है।
My name Lalit sahu village chakka lahwar post lahwar P. S kovti