शाहरुख खान के साथ भी काम कर चुके हैं वरुण कुलकर्णी
Varun Kulkarni On Dialysis, Varun Kulkarni News : ‘फिल्म डंकी’ (2023) में अभिनय कर चुके एक्टर वरुण कुलकर्णी (actor varun kulkarni) अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड रहे हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभिनेता किडनी से संबंधित समस्या (kidney problem) का सामना कर रहे हैं और उन्हें डायलिसिस (Dialysis) पर रखा गया है।
एक्टर वरुण कुलकर्णी (actor varun kulkarni news) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में उनके दोस्त रोशन शेट्टी (Roshan Shetty) ने उनके इलाज के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील की है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने वरुण के अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
जिसमें वरुण अस्पताल के बेड पर लेटे हुए बुरी हालत में नजर आ रहे हैं। रोशन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है मेरे प्यारे दोस्त और थियेटर को-एक्टर (Theatre co-actor) वरुण कुलकर्णी फिलहाल किडनी से संबंधित गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। हम पैसा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके उपचार का खर्च लगातार बढता जा रहा है।
हफ्ते में दो-तीन बार करनी पड़ती है डायलिसिस
Varun Kulkarni On Dialysis
रोशन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘उन्हें रेगुलर मेडिकल केयर (Regular Medical Care) और इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट (Emergency Hospital Visit) के साथ सप्ताह में 2-3 बार डायलिसिस की जरूरत पड रही है। अभी दो दिन पहले, वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस सेशन (emergency dialysis session) के लिए अस्पताल लाना पडा था।
उन्होनें लिखा है कि ‘वरुण न सिर्फ एक शानदार कलाकार हैं बल्कि एक दयालु और निस्वार्थ इंसान भी हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में अपने माता-पिता को भी खो दिया और तब से तमाम तरह की बाधाओं को पार करने के साथ अपने थियेटर के जुनून को आगे बढाते रहे और एक सेल्फ मेड पर्सन बनें। ‘
वरुण के दोस्तों ने मदद की अपील की
Varun Kulkarni News
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘एक कलाकार को अपनी जिंदगी में अक्सर आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पडता है और इस कठिन समय में उन्हें पहले से अधिक दोस्तों के सपोर्ट की जरूरत होती है। हम उनके दोस्त और शुभचिंतक इस कठिन समय में वरुण की मदद के लिए एकजुट हुए हैं। अगर आप वरुण या रिया को व्यक्तिगत रूप से जानते हो तो आप अपना योगदान सीधे उनतक भेज सकते हैं। लोगों को दान करने में सुविधा हो, इसके लिए केटो लिंक दिया गया है। राशि चाहे कुछ भी आपका सपोर्ट एक बडा अंतर पैदा कर सकता है।