Corona : कई देशो में बिगडते हालात देखते हुए सरकार अलर्ट
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : कई देशों में कोरोना (Corona) के हालात बिगडने की वजह से अब भारत सरकार भी अलर्ट (Government of India Alert) हो गई है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इस आशय में बैठक करेंगे। इस बीच राज्यों को भी जिनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
कुछ देशों में कोरोना के बढते मामलों से सरकार चिंतित
दरअसल, चीन-जापान समेत 5 देशों में कोरोना (Corona) संक्रमण में आई तेजी (Corona infection increased in 5 countries including China-Japan) को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। जापान, ब्राजील, दक्षिण कोरिया, चीन और अमेरिका में कोरोना के अचानक से बढते हुए प्रभाव को देखते हुए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से संक्रमित व्यक्तियों के नमूनों की जिनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। साथ ही इन्हें वायरस के उभरते स्वरूप पर बारीक निगाह रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के निर्देश

विशेषतौर से अमेरिका, ब्राजील, चाइना, कोरिया और जापान में कोरोना (Corona) के मामलों में अचानक से तेजी आई है। इस वजह से भारत सरकार भी चिंतित है और ऐसे में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने इस आशय में देश के सभी राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पॉजिटिव मामलों की जिनोम सिक्वेंसिंग करने के साथ नए वेरियंट का पता लगाया जाए।
नए वेरियंट को लेकर निगरानी बढेगी
केंद्र सरकार इस प्रक्रिया के द्वारा यह पता लगाना चाहती है कि कोरोना (orona) का कोई नया वेरियंट तो विकसित नहीं हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में संक्रमण के मामले में तेजी दिख सकती है। केंद्र सरकार ने विश्वभर में कोरोना के बढते मामले को देखते हुए राज्यों को चेताया है कि कोरोन अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में कोरोना के ट्रेंड की निगरानी जरूरी है। यहां बता दें कि भारत मे इस समय हफ्ते में 1200 नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं दुनियाभर में प्रति हफ्ते 35 लाख मामले रेकॉर्ड किए जा रहे हैं।
Also Read : Violence Against Doctors : अस्पताल में अगर किया ‘बवाल’ तो डॉक्टर कर सकेंगे ‘उपचार से इनकार’
देश में सकिय मामलों में की तादाद
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 112 नए मामले रेकॉर्ड किए गए हैं। इसके साथ ही देश में अबतक संक्रमित हो चुके लोगों की तादाद बढकर 4,46,76,199 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3490 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण वाले तीन और मरीजों की मौत के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,30,677 हो गई है।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).. |