Aiims : गवर्निंग बॉडी की मीटिंग के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंड बदलने का फैसला
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : दिल्ली एम्स प्रशासन (Aiims) ने अपने चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) को हटाकर नए एमएस (MS) की नियुक्ति का फैसला किया है। यह फैसला एम्स गवर्निंग बॉडी की ताजा बैठक (Latest meeting of AIIMS Governing Body) में ली गई है। जिसके बाद से एम्स के नए मेडिकल सुपरिटेंडेंट (new medical superintendent) कौन होंगे, इस बारे में चर्चा तेज हो गई है।
डीके शर्मा को मिलेगा आरपी सेंटर
जानकारी के मुताबिक मौजूदा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा (Dr. DK Sharma) को डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र (RP Centre) की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्हें आरपी सेंटर (RP Centre) का मेडिकल सुपरिटेंडेंट (Medical Superintdent) नियुक्त किया जाएगा। गर्वनिंग बॉडी की बैठक में इस मामले में फैसला लिया गया है। डॉ. शर्मा पहले संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक थे और अब वह संस्थान के एक अहम केंद्र की अगुवाई करेंगे।
आदेश अभी नहीं हुआ है जारी
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एम्स में चिकित्सा अधीक्षक पद में परिवर्तन को लेकर अभी आदेश जारी होना बांकी है लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने मौजूदा चिकित्सा अधीक्षक के विभागीय तबादले के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि एम्स गर्वनिंग बॉडी द्वारा लिए गए इस फैसले को अब टाला नहीं जा सकता। ऐसे में डॉ. शर्मा का विभागीय तबादला अब तय माना जा रहा है।
एमएस पद के लिए ये हो सकते हैं प्रबल दावेदार
वैसे तो एम्स में नया चिकित्सा अधीक्षक कौन होगा(Who will be the new Medical Superintendent in AIIMS) , इस बारे में अभी आशंकाओं का दौर जारी है लेकिन सूत्रों की मानें तो संस्थान के कुछ चिकित्सक इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इनमें डॉ. सिद्धार्थ सतपथी और डॉ. संजय कुमार आर्या का नाम शामिल है।
इसके अलावा भी अन्य विभागों के भी कुछ डॉक्टरों का नाम बतौर दावेदार चर्चा में बना हुआ है। यहां बता दें कि एम्स में अस्पताल विभाग के अलावा अन्य विभाग के डॉक्टर भी पहले एमएस पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights). |