World Trade Fair में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे विशेषज्ञ
नई दिल्ली। टीम डिजिटल :
देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 41 वां विश्व व्यापार मेला (World Trade Fair) आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। ट्रेड फेयर में आम लोग विश्वभर की रोचक कारीगरी को देखने के साथ स्वास्थ्य जांच (health checkup) के विकल्प का भी लाभ उठा सकते हैं। विश्व व्यापार मेले में यूके और यूएई सहित 2500 घरेलू व्यापारी अपने साजो-सामान के साथ शिरकत कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को यहां हस्तकला के नयाब नमूने उत्पाद के रूप में देखने और खरीदने का मौका रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रेड फेयर में लगाया है जांच शिविर :
अगर आपने लंबे समय से अपना स्वास्थ्य जांच नहीं करवाया है और ट्रेड फेयर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी इस योजना में स्वास्थ्य जांच को भी शामिल कर सकते हैं। दरअसल, प्रगति मैदान में आयोजित विश्व व्यापार मेला (World Trade Fair) में घूमने के साथ स्वास्थ्य जांच के भी इंतजाम किए गए हैं। यह व्यवस्था केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से की गई है। यहां एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जहां विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। यह सभी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा अगर किसी को यह लगता है कि वह किसी कारण से मनोवैज्ञानिक समस्या का सामना कर रहा है, तो इस शिविर में काउंसिलिंग प्राप्त करने की भी सुविधा दी जा रही है। यहां विशेषज्ञ मानोवैज्ञानिक विकार और विशेषतौर से सुसाइड की प्रवृत्ति के खिलाफ आम लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। [irp posts=”8477″ ]
अधिकारियों के मुताबिक स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, लाइफ सेविंग स्किल अवेयरनेस, ओरल केयर, आंखों की जांच, फिजियोथेरेपी और मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग के इंतजाम किए गए हैं। इस प्रक्रिया में कई अस्पतालों के विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के आयोजन एक बेहतर मौके की तरह है। जहां बडे पैमाने पर लोगों की मौजूदगी होती है। उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक विकार और आत्महत्या जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए इस तरह के प्रयास लगातार किए जाने चाहिए। स्वास्थ्य जांच शिविर में बडे-बडे हॉर्डिंग्स लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से तंबाकू उन्मूलन, मानिसक विकार, सुसाइड और अन्य कई जरूरी विषयों पर संदेश प्रसारित किए गए हैं।
[irp posts=”8417″ ]
कहां किस तरह के हैं इंतजाम :
- हॉल नंबर 10,11 और 12 में ब्रॉडेड घरेलू सामान के स्टॉल लगाए गए हैं।
- राज्य पवेलियन के लिए प्रदर्शनी, हॉल 1,2,3,4 और 5 में उपलब्ध होगी।
ऐसे मिलेगा लोगों को प्रवेश :
मेले में मेट्रो के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 10 और भैरो मार्ग मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 4 से एंट्री ली जा सकती है।
विश्व व्यापार मेले का शेड्यूल :
विश्व व्यापार मेला (World Trade Fair) 19 से 26 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले का समय सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक रखा गया है। 27 नवंबर को लोग सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक यहां आ सकते हैं।
[irp posts=”8356″ ]
यहां से मिलेगा विश्व व्यापार मेले का टिकट :
विश्व व्यापार मेेले के आयोजक आईटीपीओ ने एक दिन में 70 हजार दर्शकों के लिए टिकट जारी करने का फैसला किया है। टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन बुकिंग के लिए प्रतिदिन 50 हजार टिकट उपलब्ध होंगे। जबकि, मेट्रो काउंटरों पर प्रतिदिन 20 हजार टिकट बेचे जाएंगे।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Menu on the Top of the Website. |