Breakfast : स्वादिष्ट होने के साथ वजन घटाने में भी मदद करता है मखाना कटलेट
Caas India Web Team
Makhana Cutlet Recipe for Breakfast : अगर आप स्वास्थ्य के लिहाज से खानपान में विशेष सावधानी बरतते हैं और अपने वजन को भी घटाना चाहते हैं तो मॉर्निंग ब्रेकफास्ट के तौर पर मखाना कटलेट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। यह रेसिपी लजीज भी है और वजन भी नियंत्रित रखने में आपकी मदद कर सकता है। यहां बता दें कि मखाना में कैलशियम की भरपूर मात्रा होती है। ऐेसे में मॉर्निंग ब्रेकफास्ट की यह रेसिपी आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। खासबात यह है कि यह रेसिपी लो कैलेरी होने के साथ लो फैट वाली भी है।