क्या अंडे के नियमित बनाए जाने वाली रेसिपी खाकर बोर हो चुके हैं? तो आईए कुछ नया करते हैं। हम आपको आज अंडे की एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आमतौर पर लोग बाजार से मंगवाते हैं। घर में इस रेसेपी को बनाने के दोहरे फायदे हो सकते हैं। पहला इसे आप अपने तरीके से बना सकते हैं। दूसरा सेहत के लिए भी आपकी यह रेसिपी फायदेमंद साबित होगी। तो आईए आपको बताते हैं, घर में बाजार जैसी एग रोल बनाने की रेसिपी ...
अब गर्म तवे पर इस रोटी को एक तरफ से सेकें और दूसरी तरफ पलटें
अब रोटी के ऊपर अंडा फोड़कर डालें और इसमें नमक, मिर्च मिलाकर पूरी रोटी पर फैलाएं
अब अंडे की साइड वाली रोटी को पलटें और तेल लगाएं
रोटी की अच्छे से दबा-दबा कर सेंकें
दोनों तरफ से अच्छे से सेंकने के बाद इसे प्लेट में निकालें
अंडे वाली तरफ प्याज, हरी मिर्च, चाट मसाला, काली मिर्च, नींबू का रस, टोमैटो केचअप और चीली सॉस डालें
अब इस रोटी को रोल करें और गर्मागर्म सर्व करें
इस एग रोल के साथ मेयोनीज भी खा सकते हैं
Notes
घर में बनाए जाने वाले इस एग रोल में मैदे की जगह आटे का प्रयोग किया गया है। आप अपनी इच्छा के मुताबिक इसमें मैदे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एग रोल का स्वाद और बेहतर करने के लिए इसमें जरूरत के मुताबिक चिकन मसाला भी डाल सकते हैं। इसके अलावा गर्म मसाले और भूना हुआ जीरा पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Category anti-inflammatory food, best recipes for bone health, Breakfast Recipes in Hindi, egg recipes, egg roll recipe in hindi, healthy egg recipe, healthy egg recipes, indian recipes, Ingredients to make egg rolls