नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में आयुष केंद्र की सेवाएं शुरू की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को इस केंद्र का उद्धाटन किया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट्स स्टेट मेें केंद्रीय आयुष आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डा. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई और अन्य गणमान्य मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में प्रथम महिला सविता कोविंद भी शामिल हुईं।
राष्ट्रपति सचिवालय और आयुष मंत्रालय की संयुक्त पहल के से प्रेजीडेंट्स एस्टेट में आयुष वेलनेस सेंटर (एडब्ल्यूसी) की सेवाएं शुरू की गई है। एडब्ल्यूसी में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी उपचार की सुविधा है और यह राष्ट्रपति, राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों और प्रेसिडेंट्स एस्टेट के निवासियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करेगा। यहां आयुष प्रणाली की सुविधाओं के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा उपचार के मानक प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
इसे भी पढें : फरीदाबाद : डॉक्टरों ने झुकी हुई रीढ को सर्जरी से कर दिया सीधा
राष्ट्रपति भवन में इस अवसर पर आयुष सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, कामकाज और विशेष उपलब्धियों के बारे में लिखित जानकारी देने वाली पुस्तक का विमोचन किया गया।
प्रकाशन की सराहना करते हुए, राष्ट्रपति ने पुस्तक के बारे में कहा कि उन्हें प्रसन्नता हो रही है कि इस केन्द्र से बड़ी संख्या में रोगी लाभान्वित हुए हैं। इस केंद्र द्वारा रोगी शिक्षा कार्यशालाएं, स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम और ओपीडी तक पहुंच आदि जैसी पहल की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधाओं और ऑनलाइन योग कक्षाओं ने भी कठिन दौर में लाभार्थियों के लिए उपयोगी साबित हुई थी।
इस अवसर पर केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति सदियों से स्वास्थ्य देखभाल के लिए उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आयुष प्रणालियों की स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहक, रोकथाम करने वाली और उपचारात्मक भूमिका जनता के बीच इसकी स्वीकृति का कारण हैं।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.