नई दिल्ली: कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा डिफेंस कालोनी में बाइक रैली आयोजित की गई। रैली में 70 उत्साही हार्ले डेविडसन राइडर्स ग्रुप, दिल्ली चैप्टर ने हिस्सा लिया। रैली का मकसद कैंसर के बारे में जनता को जागरूक बनाना था। इस रैली ने डिफेंस कालोनी स्थित फोर्टिस कैंसर इंस्टीट्यूट से शुरू होकर फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम तक 29 किलोमीटर का फासला तय किया।
फैसिलिटी डायरेक्टर, महिपाल सिंह भनोत ने कहा कि कैंसर के बारे में जागरूक होने से इसका शीघ्र निदान और बेहतर उपचार व्यवहार का लाभ मिलता है। बाइक रैली के पीछे प्रमुख मकसद कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। हमारा नया कैंसर इंस्टीट्यूट मरीज़ों के लिए कस्टमाइज़्ड उपचार के साथ-साथ मस्तिष्क और शरीर के लिए योग सुविधा भी देगा।
दुनियाभर के विकासशील और विकसित देशों में कैंसर आम है लेकिन आबादी के एक बड़े तबके के बीच इसे लेकर जानकारी का काफी अभाव है। इसी पृष्ठभूमि में डिफेंस कालोनी से गुरुग्राम तक की बाइक रैली और साथ ही, इस कैंसर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ कैंसर जैसे घातक रोग से निपटने की हमारी वचनबद्धता का हिस्सा है जो लोगों को अधिक सेहतमंद तथा शक्तिशाली बनाएगा।
इसे भी पढें : अब कैल्शियम की गोली सोच समझकर ही लेना
यहां बता दें कि कैंसर दुनियाभर में बीमारी और मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। भारत में 2012 में कैंसर के 1.01 मिलियन नए मामले सामने आए और 0.68 मिलियन लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई थी। दुनियाभर में अगले 2 दशकों में कैंसर के नए मामलों की संख्या में करीब 70% बढ़ोतरी होने की आशंका है और यह मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण साबित हो रहा है।
विश्वभर में 6 में से 1 मौत कैंसर की वजह से होती है। कैंसर से होने वाली करीब एक-तिहाई मृत्यु 5 प्रमुख व्यवहारगत और आहार संबंधी जोखिमों की वजह से होती हैं, ये हैं – हाइ बॉडी इंडैक्स, फलों एवं सब्जियों का कम सेवन, शारीरिक श्रम का अभाव, तंबाकू सेवन तथा शराब का सेवन।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website