दिल्ली में Corona संक्रमण के मामलों ने 5000 का आंकडा पार कर लिया। विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण के इस स्तर को चिंताजनक बता रहे हैं। 18 जून को 1534 नए मामले आए और 24 घंटों के दौरान संक्रमण पीडित तीन मरीजों की मौत हो गई।
नई दिल्ली : दिल्ली में Corona संक्रमण ने 5 हजार के आंकडे को पार कर लिया है। दिल्ली की ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 1534 नए मामले सामने आए। जबकि 24 घंटों के दौरान 3 संक्रमित मरीजों की मी मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 7.71 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि, यहां संक्रमण दर में मामूली गिरावट जरूर है।
बावजूद इसके विशेषज्ञ इस स्थिति को चिंताजनक करार दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 19889 लोगों की जांच की गई। जबकि, 1255 मरीजों का संक्रमण ठीक हुआ। वही, कुल सक्रिय मरीजों की तादाद 5119 है। इस बीच दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की तादाद बढकर 229 हो गई है।
इसे भी पढें : दिल्ली : Genome sequencing की कवायद हुई तेज
शुक्रवार :
यहां बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को 1797 मामले सामने आए थे। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई थी। शुक्रवार के मुकाबले देखा जाए तो नए मामले के साथ संक्रमण दर में भी बढोत्तरी हुई है। शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 8 प्रतिशत के आंकडे को पार कर गई थी। इसके अलावा 21078 मरीजों की जांच की गई थी। इसमें से 1797 लोगों में कोरोना संक्रमण का पता चला था। शुक्रवार को यहां 190 कंटेन्मेंट जोन थे।
गुरूवार :
गुरुवार को दिल्ली में 1,323 नए संक्रमित मरीजों का पता चला था। दो मरीजों की मौत भी हुई थी। वहीं संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत पाया गया। सरकारी रिपेार्ट के मुताबिक यह लगातार दूसरा दिन था जब दिल्ली में कोराना के दैनिक मामलों की तादाद ने 1300 से अधिक का ग्राफ पार किया था। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,17,228 हो गई थी। जबकि, दो मरीजों ने दम तोड दिया।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .