Delhi News : समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Delhi News : जरूरी संसाधनों को खरीदने के साथ कर्मचारी बढाने के आदेश- कोरोना महामारी के एक बार फिर गहराने की आशंकाओं के बीच दिल्ली (Delhi) सरकार अलर्ट मोड पर आती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना को लेकर अपनी समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए।
अस्पतालों से कहा गया है कि वे महामारी से लड़ने के लिए जो भी संसाधन आवश्यक हों, उनकी खरीद शुरू कर दें। इसके अलावा अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. नए वैरिएंट BF.7 (नए वैरिएंट BF.7) को ध्यान में रखते हुए इस सरकारी बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक दिल्ली (Delhi) में नए वेरिएंट से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद हर तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि पॉजिटिव सैंपलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाए. इसके अलावा एहतियातन खुराक बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में मशीनों के निरीक्षण की कवायद भी शुरू करने को कहा.
1.4 करोड़ से अधिक लोगों को अभी भी निवारक खुराक नहीं मिली है
दिल्ली में अधिकांश स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को एहतियाती खुराक और कोविड वैक्सीन दी गई है। वहीं, 18-59 और 60 आयु वर्ग के नागरिकों को जल्द टीका लगवाने की जरूरत है। तीनों श्रेणियों के 1.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को एहतियाती खुराक दी जानी बाकी है. वहीं अब तक 33.58 लाख से ज्यादा लोगों को यह खुराक दी जा चुकी है. बताया गया कि 21 दिसंबर तक दिल्ली में 3.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
जरूरत पड़ी तो प्रतिदिन एक लाख टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रतिदिन एक लाख जांच की जा सकती है. कोरोना की पिछली लहर के दौरान 25 हजार बेड तैयार किये गये थे. इस बार 36 हजार बेड की उपलब्धता का लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के पास 928 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता है. इसके अलावा छह हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 ऑक्सीजन टैंकर भी उपलब्ध हैं
केंद्र के निर्देशों को गंभीरता से लेने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा है. यह भी बताया गया कि राजधानी में अब तक 92 प्रतिशत मामले एक्स बीबी वेरिएंट से संबंधित हैं। इससे पीड़ित मरीजों में मामूली लक्षण सामने आते हैं।
एम्बुलेंस और बेड बढ़ाने के निर्देश

दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता

- 928.58 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ)
- राज्यभर में 8 आरक्षित भंडारण टैंकों में एलएमओ का 442 मीट्रिक टन बफर
- वर्तमान में चिकित्सा संस्थानों के पास ऑक्सीजन सिलिंडरों में 224.89 मीट्रिक टन एलएमओ
- सरकार के पास रिजर्व में 6,000 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलिंडर
- दिल्ली में कुल 98 पीएसए प्लांट (क्षमता 116.96 मीट्रिक टन)
- Government has 2 cryogenic bottling plants with a capacity of 12.5 MT LMO for refilling 1400 cylinders per day
Delhi News : जरूरी संसाधनों को खरीदने के साथ कर्मचारी बढाने के आदेश
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |