दिल्ली के द्वारका में स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में सितंबर से सर्जरी की सुविधा शुरू होगी। साथ ही अस्पताल में कई अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।
नई दिल्ली : द्वारका इलाके के इंदिरा गांधाी अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओें का विस्तार किया जाएगा। अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और सितंबर से यहां सर्जरी की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य चिकित्सकीय सेवाओं का भी विस्तार किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यहां नई सुविधाओं के शुरू होने से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पर मरीजों को बोझ कुछ कम हो जाएगा।
इंदिरा गांधी अस्पताल में अभी सर्जरी वाले मरीजों को डीडीयू अस्पताल में रेफर किया जाता है और यहां सर्जरी के लिए वेटिंग का सामना करना पडता है। जानकारी के मुताबिक डीडीयू अस्पताल में सर्जरी के मरीजों को वेटिंग के चलते एक महीने से अधिक समय तक इंतजार करना पड रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर के लिए जरूरी मशीनों के खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यहां अभी फिटिंग का काम किया जा रहा है। अगस्त तक सभी कार्यों को पूरा कर यहां सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। अभी इंदिरा गांधी अस्पताल में सिर्फ माइनर सर्जरियां ही की जाती है।
क्या कॉम्बिनेशन प्रोटोकॉल से मिलेगी ऑटोइम्यून बीमारी के मरीजों को राहत
कॉम्बिनेशन प्रोटोकॉल के बारे में दावा किया जा रहा है कि ऑटोइम्यून बीमारियों से पीडित मरीजों के लिए यह
जल्र्द शुरू होगी कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी ओपीडी :
बताया गया है कि अस्पताल में शीघ्र ही कॉर्डियोलॉजी ओर न्यूरोलॉजी ओपीडी सेवा अगस्त से शुरू करने की योजना है। अभी द्वारका और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोग इन समस्याओं के उपचार के लिए सफदरजंग या आरएमएल अस्पताल जाते हैं। अस्पताल प्रशासन डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी शुरू कर चुका है। दोनों ओपीडी सेवाएं शुरू होने के बाद इनके विभागों के विस्तार की भी योजना है।
मच्छरजनित रोगों से निपटने में मदद करेंगे कीट वैज्ञानिक
डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, लिम्फोटिक फाइलेरिया और जीका वायरस जैसी मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के
इंदिरा गांधी अस्पताल में मौजूदा सेवाएं :
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमलेश के मुताबिक अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की तादाद लगातार बढ रही है। जून में 40,225 मरीज ओपीडी में चिकित्सीय परामर्श के लिए आएं थे। पिछले महीने ही यहां आयुर्वेदिक और होम्योपैथी ओपीडी की शुरूआत की गई थी। अस्पताल में अभी मेडिसिन, माइनर सर्जरी, हड्डी रोग, त्वचा, महिला रोग एवं बाल रोग, श्वसन चिकित्सा, आंख और ईएनटी, मनोचिकित्सा, फिजियोथैरेपी, व्यावसायिक चिकित्सा आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website