हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
लंबे समय से Ankylosing spondylitis से पीडित हैं Guitar Player Motley Crue


नई दिल्ली।टीम डिजिटल :
अमेरिका के एक लोकप्रिय गिटार वादक मोत्ले क्रू (Motley Crue) ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणाकर के सभी प्रशंसकों को चौंका दिया है। अभी हाल ही वे एक बडे म्यूजिक कंसर्ट का हिस्सा बनने वाले थे। मोत्ले क्रू लंबे समय से Ankylosing Spondylitis (एएस) का सामना कर रहे हैं। 71 वर्षीय संगीतकार के पीरआर प्रतिनिधि ने इस बाबत एक नोट जारी कर यह जानकारी शेयर की है। मोत्ले क्रू 41 वर्षों से हेवी मेटल बैंड के अहम सदस्य हैं और इस बैंड के सह-संस्थापक भी। जानकारी के मुताबिक उनका सफर इस बैंड के साथ बतौर सदस्य जारी रहेगा।


बाकायदा बयान जारी कर संगीतकार ने कहा है कि वह एएस से होने वाली कठिनाईयों को अब संभाल नहीं पा रहे हैं, इसलिए सार्वजनिक स्तर पर बैंड के साथ योगदान देना कठिन होता जा रहा है। उन्होंने इस बीमारी को बेहद दर्दनाक और अपंग बनाने वाला करार दिया है। बैंड द्वारा आगे दी जाने वाली प्रस्तुतियों में मोत्ले क्रू की जगह अब मार्लिन मैनसन शिरकत करेंगे। यहां बता दें कि क्रू ने 2008 से कोई नया संगीत जारी नहीं किया है।
Motley Crue ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब भी वह अपने शरीर को मूव करते हैं, तो कूल्हों में इस कदर दर्द होता है कि जैसे मानों शरीर में कोई आतिशबाजी कर रहा हो। एक समय तो उनकी आर्थिक हालात भी उतने अच्छे नहीं थे कि वे किसी डॉक्टर को दिखा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में उन्होंने एएस का सामना अपनी मानसिक शक्ति की बदौलत किया।


Motley Crue ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता था कि उनकी पीठ में किसी ने छुरा घोंप दिया हो। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। जैसे-जैसे समय बीतता गया, दर्द शरीर में फैलता जा रहा था। उन्हें लगने लगा कि उनका पेट जल रहा है और पूरा शरीर टूटने वाला है। ऐसे में वे अपने दरवाजे की कूंडी पकडकर पैरो को जमीन से टिकाते और अपने हाथों की मदद से पीठ को स्ट्रैच करते।
इस तरह से उनकी स्थिति और ज्यादा बिगडती चली गई और वह दर्द निवारक दवाओं के आदी होते चले गए। उन्होंने कहा कि इसी बीच उन्होंने हिप सर्जरी करवाने का फैसला किया और उसके बाद उनकी जिंदगी थोडी आसान हुई और वह दोबारा अपनी सार्वजनिक जिंदगी में लौट आए।
उन्होंने कहा है कि एएस से होने वाली समस्याओं की वजह से उन्हें दो वर्षां तक गिटार बजाना बंद कर दिया था। दशकों तक अपने प्रशंसकों का दिल जीतने वाले मोत्ले क्रू के इस कदर रिटायर होने की घोषणा अचानक सामने आने से उनके प्रशंसक बेहद निराश हैं।
Read: Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research|on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website| You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website. Photo : freepik |