दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण बढने का जोखिम भी बढ गया है। राहत की बात यह है कि ये दोनों सब वैरिएंट हल्के लक्षणों वाले ही हैं। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की तलाश के लिए दिल्ली में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग प्रक्रिया में इन दो नए सब वैरिएंट का पता चला है।
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो नए सब वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। दो नए सब वैरिएंट की उपस्थिति का विशेषज्ञों के मुताबिक मतलब यह है कि संक्रमण के मामले बढ सकते हैं। दूसरी ओर राहत की बात यह भी है कि ये दोनों सब वैरिएंट ओमिक्रॉन की तरह की हल्के लक्षणों वाले हैं। इन दोनों सब वेरिएंट के नाम हैं – बीए 2.38 और बीए 2.37 ।
दिल्ली के जानेमाने लिवर संस्थान आईएलबीएस में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान इन दोनों वेरिएंट की उपस्थिति का पता चला। विशेषज्ञों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में अचानक से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढने के पीछे यही दोनों नए सब वेरिएंट जिम्मेदार हैं।
इसे भी पढें : दिल्ली में वायु प्रदूषण एचआईवी-एड्स से भी अधिक मारक
घबराने की नहीं है जरूरत :
सफदरजंग अस्पताल के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक और एचओडी प्रो. जुगल किशोर के मुताबिक नए सब वेरिएंट की मौजूदगी संक्रमण के मामलों को तेज जरूर कर सकते हैं लेकिन यह घातक नहीं हैं। इनके लक्षण ओमिक्रॉन की तरह ही हल्के हैं।
हालांकि, उन्होंने चेताया कि क्रॉनिक और गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे मरीजों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं बुजुर्गों को भी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें भी एतिहात बरतनी चाहिए।
वायरस में म्यूटेशन होने से नए वेरिएंट बनते हैं। म्यूटेशन पर काबू पाने के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग बेहतर तरीका है। साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढें : दिल्ली : कोरोना नियंत्रण के मामले में उपराज्यपाल ने अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
दिल्ली के तीन जिलों में पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से अधिक :
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के सेंट्रल, पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी जिले में कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक जोर देखने को मिल रहा है। इन तीनों जिले में कोरोना की पॉजिटीविटी रेट पांच प्रतिशत से भी अधिक है। इन तीनों में से भी सबसे अधिक संक्रमण दर वाला दक्षिणी जिला है।
इस जिले में रेड जोन भी सबसे अधिक है। पिछले चार दिनों में ही दिल्ली में नए मामलों में 70 प्रतिशत का उछाल पाया गया है। वहीं, पॉजिटीविटी रेट भी 2 प्रतिशत से बढकर 6 हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट का 5 प्रतिशत से अधिक होना खतरे के संकेत हैं।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .