नई दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल ने 5 साल में 300 सफल सर्जरियो की लाइव टेलीकास्ट कर नया रिकॉर्ड रच दिया है। अस्पताल प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि 27 जून को 150वें अंतर्राष्ट्रीय वेबकास्ट को 20 विभिन्न देशों के 2167 यूरोलॉजिस्ट ने देखा है।
यूरोलॉजी, रोबोटिक्स और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार के मुताबिक वेबकास्ट केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि यह एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि कुल ऑपरेटिंग टाइम 5 घंटे 30 मिनट था। इस अवसर पर उन्होंने पिछले पांच वर्षों में लगातार 150वीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी वेबकास्ट (रोबोटिक्स/3-डीएलएपी) में परफर्म करने में टीम की मदद करने वाले वरिष्ठों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह सिंगल सर्जन लाइव सर्जरी वेबकास्ट पिछले पांच वर्षों में लगातार 150वीं है। जिसमें 300 सफल सर्जरियो का प्रदर्शन किया गया है। 27 जून को की गई सर्जरी जटिल यूरोलॉजी कैंसर और रोबोटिक्स और 3-डी लैप्रोस्कोपी द्वारा की गई रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी थी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से 20 विभिन्न देशों के 10,000 से अधिक यूरोलॉजिस्ट ऐसी सर्जरी देख रहे हैं।
इसे भी पढें : टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए राज्यपाल और उपराज्यपाल बनेंगे ‘निक्षय दूत’
यहां बता दें कि देश के दूरदराज के इलाकों में यूरोलॉजी विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने के लिए सफदरजंग अस्पताल ने बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के ई-स्वास्थ्य ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत 150वीं अंतरराष्ट्रीय लाइव सर्जरी वेबकास्ट का सफल आयोजन किया है। कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है। यह नवीनतम सर्जिकल तकनीक में दूरस्थ क्षेत्रों में यूरोलॉजी (मूत्र रोग) विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने में सहायता करता है।
डॉ. अनूप कुमार के मुताबिक यह ऑनलाइन शिक्षा का सबसे ताजा रूप है। इसमें युवा यूरोलॉजिस्ट और यूरोलॉजी रेजीडेंट्स को एक विशेष पोर्टल के माध्यम से भारत के 52 प्रतिष्ठित कॉलेजों और 20 विभिन्न देशों में, विशेष रूप से कोविड महामारी काल में लाइव सर्जरी ऑनलाइन दिखाने की व्यवस्था की गई है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
Nice