वेब कहानियां

इन फिल्म कलाकारों ने झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा

बॉलीवुड और साउथ के फिल्म कलाकारों की है पूरी लिस्ट 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल : 
बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ (South) के फिल्म कलाकारों (film actors)  ने अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस को दीवाना बनाया हुआ है। अभी कुछ समय पहले ही साउथ की अदाकारा सामंथा रूथ प्रभु (South actress Samantha Ruth Prabhu) ने अपने गंभीर बीमारी से जूझने की जानकारी फैंस को दी थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ सामंथा ही एकमात्र फिल्मी कलाकार (film artist) नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड से लेकर दक्षिण के उन सभी कलाकारों (Indian celebrities who faced rare diseases) की एक पूरी लिस्ट है, जो दुर्लभ बीमारियों से गंभीर रूप से बीमार हो चुक हैं। यहां हम आपको उन कलाकारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें एक समय गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पडा था। ।

प्रभास (Prabhas)

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @actorprabhas
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार (Superstars of South films) प्रभास भी हाल ही में काफी बीमार रहे। फिल्म राधे श्याम रिलीज होते ही अचानक फिल्म स्टार प्रभास विदेश चले गए। जानकारी के मुताबिक वहां उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। प्रभास फिल्म बाहुबली की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। उनकी चोट धीरे-धीरे बढती चली गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी थी। 

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा Instagram Photo : @ranadaggubati
आप यह जानकर हैरान होंगे कि बाहुबली के भल्लालदेव (Bhallaldev of Bahubali) उर्फ राणा दग्गुबाती सिर्फ एक आंख से ही देख सकते हैं। उन्हें दूसरी आंख से दिखाई नहीं देता है। इसके अलावा राणा दग्गुबाती ब्लड प्रेशर, किडनी फेलियर और हार्ट प्रॉब्लम्स जैसी समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कलाकार ने यह जानकारी दी थी कि डॉक्टर्स ने उन्हें हैमरेज का 70 प्रतिशत जोखिम बताया था। डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें मौत का खतरा 30 प्रतिशत तक है। 

महेश बाबू (Mahesh Babu)

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @urstrulymahesh
टॉलीवुड स्टार (tollywood star) कहे जाने वाले महेश बाबू ने भी लंबे समय तक माइग्रेन का सामना किया है। उन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए लंबे समय तक दवाइयां खानी पडी है। बाद में वह इस समस्या से निकलने में कामयाब रहे। 

रजनीकांत (Rajinikanth)

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (tamil superstar rajinikanth) को भी ब्रोंकाइटिस (bronchitis) जैसी गंभीर बीमारी का लंबे समय तक सामना करना पडा। इस बीमारी की वजह से फिल्म स्टार रजनीकांत को आईसीयू में भी भर्ती होना पडा था। 

वरूण धवन (Varun Dhavan) 

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @varundvn
बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन (Bollywood actor Varun Dhawan) ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था कि वह वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नामक समस्या का सामना कर रहे हैं। इस समस्या में इंसान का बैलेंस सिस्टम प्रभावित होने लगता है। इसमें कान का आंतरिक हिस्सा सही तरह से काम नहीं करता और मस्तिष्क को त्रुटि संदेश भेजता है। जिसकी वजह से बेचैनी या चक्कर आने जैसी समस्याएं होती है। 

 सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा| Instagram Photo : @samantharuthorabhuofficl
अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम  से अपने फैंस को यह जानकारी दी थी कि वह मायोसिटिस से पीडित हैं। यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो मांसपेशियों को प्रभावित करती है। खबरों के मुताबिक सामंथा अपनी इस बीमारी के उपचार के लिए साउथ कोरिया जाने वाली हैं। 

 यामी गौतम (Yami Gautam) 

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @yamigautam
विक्की डोनर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी अभिनेत्री, यामी गौतम (actress yami gautam) ने पिछले वर्ष अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुलासा किया था कि केराटोसिस-पिलारिस नामक एक दुर्लभ बीमारी है। यह त्वचा को धब्बेदार बना देता है। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट कैप्शन में लिखा था कि जिन लोगों ने इसके बारे में नहीं सुना है, उनके लिए यह एक त्वचा की स्थिति है, जिसमें त्वचा पर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। उन्होंने लिखा था कि किशोरावस्था के दौरान ही उन्हें त्वचा की इस स्थिति का पता चला था। हलांकि, यह रोग हानिकारक नहीं है लेकिन यह एक लाइलाज समस्या है।

सलमान खान (Salman Khan) 

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @beingsalmankhan
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक बीमारी से पीड़ित प्रभावित हुए थे। यह समस्या चेहरे की नसों से संबंधित है। यह रोग चेहरे में ट्राइगेमिनल तंत्रिका की सूजन के कारण होता है, जिससे गंभीर रूप से पीडा होती है। इसे ‘आत्महत्या रोग’ भी कहा जाता है क्योंकि इससे पीड़ित कई रोगियों में आत्मघाती विचार भी विकसित होते हैं। सलमान खान ने पहली बार अपने इस बीमारी से संबं​धित खुलासा सबसे पहले वर्ष 2001 में किया था। सलमान ने इस समस्या का उपचार अमेरिका में करवाया था। 

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा
इन फिल्म कलाकारों ने भी झेली है दुर्लभ बीमारियों की पीडा | Instagram Photo : @hrithikroshan
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Bollywood actor Hrithik Roshan) क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की एक दुर्लभ बीमारी से जूझ चुके हैं। यह एक प्रकार का हेमेटोमा है, जो मस्तिष्क में तेज दर्द की वजह बनता है। उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान सिर में चोट लगी थी, जिससे थक्के विकसित हो गए थे। थक्के को हटाने के लिए अभिनेता के मस्तिष्क की सफल सर्जरी की गई।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from  Menu on the Top of the Website. 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *