Friday, April 19, 2024
HomeSpecialCheaper Medicine का विकल्प हो तो ज्यादा पैसे खर्च क्यों करना

Cheaper Medicine का विकल्प हो तो ज्यादा पैसे खर्च क्यों करना

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

Cheap Medicine के लिए जन औषधि केंद्र है बेहतर विकल्प 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Cheaper Medicine का विकल्प हो तो ज्यादा पैसे खर्च क्यों करना- महंगी होती दवा सबके लिए चुनौती है। हर कोई चाहता है कि या तो वह बीमार ही न पडे और अगर बीमार हो भी जाता है, तो सस्ती दवाओं (cheaper medicine)  से ही काम चल जाए। अगर आप सस्ती दवाएं लेना चाहते हैं, तो ऐसा संभव है।
जागरूकता और जानकारी के अभाव में अक्सर लोग महंगी दवाएं खरीदने को विवश हो जाते हैं। जबकि, वहीं दवा सस्ते कीमतों पर खरीदी जा सकती है। हम यहां वह तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी जेब पर से दवा की कीमतों का बोझ कुछ हदतक जरूर कम कर सकेंगे। 

जन औषधि केंद्र में मिलती है सस्ती दवाएं  

भारत सरकार अपने जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra) के माध्यम से लोगों को सस्ती दवा मुहैया कराती है। इस बारे में पूरी जानकारी हो जाने के बाद आप आसानी से सस्ती दवाएं (cheaper medicine) यहां से खरीद पाएंगे। जनऔषधि केंद्रों में 600 प्रकार की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध है। 


क्या होती है जेनरिक दवा 

जेनेरिक दवाओं  (generic medicine) की यह विशेषता होती है कि ये दवा जिस सॉल्ट से बनी होती है, उसी के नाम से बेची भी जाती है। दर्द और बुखार के लिए पैरासिटामोल का इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई कंपनी इसी नाम से दवा को बेचती है, तो ऐसी दवा जेनेरिक दवा कहलाती है। 

ऐसे पता लगाए कहां है नजदीकी जन औषधि केंद्र 

 जनौषधि सुगम” मोबाइल ऐप :
“जनौषधि सुगम” मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए नजदीकी जनौषधि केंद्र का आसानी से पता लगाया जा सकता है। यह गुगल मैप (Google Map) के जरिए जनौषधिकेंद्र के स्थान को शेयर करता है। इस ऐप की मदद से जनौषधि जेनेरिक दवाओं की खोज, दवाओं की उपलब्धता, दवाओं की एमआरपी (MRP) और जेनेरिक बनाम ब्रांडेड दवाओं के उत्पाद की तुलना का विश्लेषण भी बताता है। 
[irp posts=”9526″ ]

ऐसे करें जनऔषधि सुगम ऐप का उपयोग 

  • Google Play Store और Apple Store में जा कर Jan aushadhi sugam app सर्च करके इसे इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप को ओपन कर इसमें अपनी आईडी बनाएं या Skip करके सीधे Dashboard पर भी जा सकते हैं।
  • Search Medicine विकल्प को चुनकर यहां दवा का नाम लिखें।
  • सर्च करने पर दवा उपलब्ध है या नहीं, इसकी जानकारी डिस्प्ले हो जाएगी।
  • इसमें दिए गए फोन नंबर की मदद से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • यहां आप दवाओं के रेट को भी चेक कर सकते हैं।
[irp posts=”9522″ ]

गूगल सर्च कर भी पता लगाना संभव 

  • गूगल सर्च में Jan Aushadhi Kendra Near Me लिखें।
  • यह ध्यान रहे कि इस दौरान आपका मोबाइल लोकेशन ऑन हो।
  • सर्च में आपके नजदीकी जन औषधि केंद्रों की जानकारी डिस्प्ले हो जाएगी।

Cheaper Medicine का विकल्प हो तो ज्यादा पैसे खर्च क्यों करना

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindi
Caas India - Ankylosing Spondylitis News in Hindihttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article