हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
जीटीबी अस्पताल में कॉर्डिनेट रूम की शुरूआत की गई है। इसका उद्देश्य मरीजों और तीमारदारों की समस्याओं का समाधान करना होगा।
नई दिल्ली : जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) पूर्वी दिल्ली के बडे सरकारी अस्पतालों में शुमार है। नई सुविधाओं के तहत अस्पताल प्रशासन ने यहां 24 घंटे संचालित होने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही एक कॉर्डिनेट रूम भी स्थापित कर दिया है, जहां से मरीजों और तिमारदारों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इन सुविधाओं का शुभारंभ जीटीबी (GTB Hospital) अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष गिरी की उपस्थिति में किया गया। इन सेवाओंं का शुभारंभ अस्पताल के सफाई कर्मचारी चंद्रपाल प्रेमलता ने की।
इसे भी पढें : Health Insurance : कम उम्र में मिलेगा ज्यादा फायदा
यहां बता दें कि जीटीबी अस्पताल में रोजाना करीब 7 हजार मरीज ओपीडी में उपचार के लिए आते हैं। वहीं इमरजेंसी ओपीडी में करीब एक हजार मरीजों को रोज परामर्श दिया जाता है। इसमें सबसे अधिक ईस्ट और वेस्ट से आने वाले मरीजों की तादाद होती है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक रिकॉर्ड रूम की सुविधा और हेल्पलाइन नंबर जारी होने से मरीजों को पर्चा बनवाने के दौरार होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी।
इसे भी पढें : दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों ने पकडी रफ्तार
रिकॉर्ड रूम इमरजेंसी के बाहर स्थापित किया गया है। सहायता केंद्र का नंबर 8595948014 है, जिसपर 24 घंटे कॉल करके मरीज और तीमारदार ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से पूछताछ कर सकेंगे। अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुविधा के लिए भी इमरजेंसी के भीतर कमरा नंबर-54-ए, में 24 घंटे कॉर्डिनेशन स्थापित करने वाले दो नंबर 8595948019 और 9625900725 जारी किए गए हैं। इन नंबरों के जरिए अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर समस्याओं का निपटारा किया जा सकेगा।