हेल्थ रिपोर्ट 2022 : हेल्थ के मामले में दुनिया में किस तरह की रही हलचल
नए शादीशुदा जोडों केे दो समूहों पर की गई स्टडी
नई दिल्ली : भागदौड, तनाव और खराब जीवनशैली जीवन के लिए चुनौती साबित होने लगी है। इसका असर इंसान के सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक स्तर पर भी देखने को मिलता है। जीवन में अव्यवस्था की स्थिति स्वास्थ्य को तो प्रभावित करती ही है बल्कि निजी और सेक्सुअल लाइफ (Sexual Life) पर भी इसका गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। जानकार मानते हैं कि निजी जीवन खुशहाल होने के लिए अंतरंग संबंध भी बेहतर होने चाहिए। एक ताजा स्टडी के हवाले से विशेषज्ञों ने सेक्सुअल लाइफ को लेकर रोचक खुलासे किए हैं।


स्टडी करने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक सेक्स चेहरे पर चमक (Glow) लाता है। इस ग्लो को वैज्ञानिक भाषा में पोस्टकॉइटल ग्लो (postcoital glow) कहा जाता है। खास बात यह है कि इंटरकोर्स के 48 घंटे बाद तक चेहरे पर इस ग्लो का असर बना रहता है। इस स्टडी को जर्नल साइकोलॉजिकल साइंस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। विशेषज्ञों को यह मालूम था कि सेक्स के दौरान ऑक्सीटोसिन हॉरमोन का स्राव होता है लेकिन इस स्टडी का मकसद यह जानना था कि इसका फायदा कितने वक्त तक कायम रहता है।
स्टडी के रोचक नतीजे :
यह स्टडी, विशेषज्ञ Andrea Meltzerand की अगुवाई में उनकी टीम ने की। इसमें नए शादीशुदा जोडों को दो समूहों में बांटा गया। पहले समूह में 96 जोड़ियों को शामिल किया गया। वहीं, दूसरे में 118 जोडियां शामिल की गई। विशेषज्ञों ने उन्हें अपनी सेक्शुअल ऐक्टिविटी ट्रैक करने के निर्देश दिए। जिसके बाद ऐवरेज कपल ने 14 दिन में 4 बार सेक्स किया। नतीजों का जब विश्लेषण किया गया तो विशेषज्ञों ने यह पाया कि स्टडी में हिस्सा लेने वालों की उम्र, सेक्स की फ्रीक्वेंसी जैसी भी हो, सेक्शुअल सेटिसफैक्शन सेक्स के दो दिन बाद तक बना रहा। इससे ग्लो भी ज्यादा रहता है।
वजन नियंत्रित करने में सहायक है सेक्स :
सेक्स के बाद ग्लो को लेकर विशेषज्ञ अन्य निष्कर्ष तक भी पहुंचे। उन्होंने पाया कि जिनका आफ्टर ग्लो अच्छा था वे अपने रिश्ते को लेकर संतुष्ट और खुश थे। यहां बता दें कि इस सेक्स और उसके फायदों को लेकर और भी कई स्टडी की गई है। जिसमें यह पाया गया कि सेक्स के दौरान ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इससे ब्लड वेसेल्स की रूकावट दूर होती है। चेहरे पर ब्लश और ग्लो नजर आने की यह भी एक बडी वजह है। कई विशेषज्ञों का यह भी दावा है कि सेक्स वजन नियंत्रित रखने में भी फायदेमंद और सहायक साबित होता है।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.